Latest Update

रुड़की क्षेत्र के अंतर्गत चोरों के हौसले हुए बुलंद मीडिया कर्मियों को भी नहीं छोड़ा।

आपको बताते चलें इस समय रुड़की क्षेत्र में चोरी की वारदातें बहुत बढ़ गई हैं और अगर बात की जाए वाहन चोरी की तो लगभग लगभग रोजाना दो से तीन वाहन चोरी किए जा रहे हैं। अगर कहा जाए तो इस समय पुलिस प्रशासन त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में व्यस्त है इसका फायदा उठाकर जितने भी चोर गिरोह हैं पूरे सक्रिय हो चुके हैं इसी क्रम में सिविल लाइंस के प्रेम मंदिर चौक से समर्थ भारत न्यूज़ के मीडिया प्रभारी मनीष शर्मा की स्कूटी UK17K 5776 दिनांक दिनांक 23 9 2022 को उठा ली गई। जिसका रंग चोक्लेटी है, जिसका कोई सुराग अभी तक नहीं मिल पाया है। और तुरंत अगले दिन आदर्श नगर के सेलिब्रेशन बैंकट हॉल के सामने से एक स्प्लेंडर Uk 08 8564 मनपाल सिंह नामक व्यक्ति की भी उठा ली गई है ।दोनों की तहरीर सिविल लाइंस कोतवाली को दी जा चुकी है मगर पुलिस फोर्स के व्यस्त रहने के कारण कोई सुराग नहीं मिल पाया और अक्सर देखा गया है ज्यादातर जो सीसीटीवी कैमरे लगे होते हैं वह केवल नाम के लिए लगे हुए हैं बहुत से काम नहीं करते इन सब चीजों को देखते हुए लगता है चोरों के हौसले बुलंद है अब देखना यह है कि इन चोर गिरोह का पर्दाफाश कब तक होता है।

SAMARTH DD NEWS
SAMARTH DD NEWS