Latest Update

. बेहद दु:खद !

भावभीनी श्रृद्धांजलि
🙏💐🙏

आज हमारे बीच से कोतवाली मंगलौर, हरिद्वार में तैनात पुलिस परिवार के प्यारे साथी कानि0 जवाहर सिंह की सरकारी कार्य से देहरादून से वापस हरिद्वार आते हुए मोहण्ड के पास सडक दुर्घटना में मृत्यु हो गई।

1994 बैच के जवाहर सिंह पुत्र खजान सिंह मूल रूप से ग्राम कईथा, तह0 चकराता देहरादून के निवासी थे जो अपने मिलनसार व्यक्तित्व के कारण अपने साथियों के चहेते थे। परिवार में दो बेटों में बड़ा लड़का बैंक में कार्यरत जबकि छोटा बेटा घर में अपनी माताजी के साथ रहता है।

इस दु:ख की घडी में हरिद्वार पुलिस शोक संतप्त परिवार के साथ है और साथी की आकस्मिक मृत्यु पर भावभीनी श्रृद्धांजलि अर्पित करती है🙏

SAMARTH DD NEWS
SAMARTH DD NEWS