Latest Update

रोट्रैक्ट क्लब रुड़की मिडटाउन की ओर से आज दिनांक 25 अगस्त 2022 को रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया।

*रोट्रैक्ट क्लब रुड़की मिडटाउन की ओर से आज दिनांक 25 अगस्त 2022 को रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। 60 यूनिट रक्त एकत्र हुआ।*रोट्रैक्ट क्लब रुड़की मिडटाउन की ओर से आज दिनांक 25 अगस्त 2022 को रक्तदान शिविर का आयोजन कार्यालय यातायात पुलिस में किया गया। शिविर में 60 यूनिट रक्त एकत्र किया गया। इस शिविर में सिविल अस्पताल रुड़की की टीम ने आकर रक्त नमूनों को एकत्र किया। शिविर में यातायात पुलिस अधीक्षक श्री हिमांशु कुमार वर्मा ने आकर क्लब के सदस्यों का उत्साहवर्धन किया। साथ ही उन्होंने क्लब के सदस्यों की अनुशासन के साथ समय समय पर इस तरह के आयोजनों के लिए सराहना की। उन्होंने बताया की वो मानते हैं की रक्तदान एक ऐसा दान है जो किसी भी व्यक्ति के जीवनदान में सहायता कर सकता है। 

रुड़की यातायात पुलिस इंस्पेक्टर श्री अखिलेश कुमार ने शिविर आयोजन के लिए क्लब का धन्यवाद किया और भविष्य में यातायात संबंधी, नशा मुक्ति संबंधित कार्यक्रमों में साथ रहकर कार्यक्रम आयोजित करने को लेकर चर्चा भी की।इसके अलावा शिविर में जन प्रतिनिधि रुड़की नगर के विधायक श्री प्रदीप बत्रा और नगर महापौर श्री गौरव गोयल भी उपस्थित हुए। विधायक प्रदीप बत्रा ने क्लब के कार्यों और रुड़की शहर में किए गए योगदान को लेकर सराहना की। महापौर गौरव गोयल ने शिविर में रक्तदान भी किया। क्लब संस्थापक विजय अरोड़ा जी ने बताया की क्लब समय समय पर इस तरह के रक्तदान शिविर का आयोजन करता रहता है और स्वास्थ्य सेवाओं संबंधी जागरूकता अभियान संचालित करता रहता है। इस शिविर में क्लब अध्यक्ष अमन अरोड़ा, क्लब सचिव ईशान गोयल, क्लब कार्यकारी सचिव शान्तनु, पूर्व अध्यक्ष चेतन तायल, आकाश जैन, विपुल मदान, गौरव शर्मा, शुभम अग्रवाल, जगन दुआ, राहुल कश्यप, गुरदीप सिंह पाहुजा उपस्थित थे।

SAMARTH DD NEWS
SAMARTH DD NEWS