Latest Update

हरियाली तीज महोत्सव का वेद मंत्रों के साथ और भजनों के साथ मनाया गया

आर्य समाज रामनगर रुड़की में महिला आर्य समाज द्वारा हरियाली तीज महोत्सव का वेद मंत्रों के साथ और भजनों के साथ मनाया गया सभी महिलाओं द्वारा संगीत की प्रतियोगिता भी रखी गई जिसमें सभी ने यह हरियाली तीज के संबंध में गीत गाए मेहंदी कंपटीशन रखा गया जिसकी भी मेहंदी सबसे अच्छी थी उसको सम्मानित किया गया आर्य समाज प्रांगण में झूला डाल कर सभी ने तीज महोत्सव को सभी ने बड़ी धूमधाम के साथ मनाया इस अवसर पर आर्य समाज की प्रचार मंत्री सोनिया जी व संरक्षिका ऊषारानी सुधा यादव उमा जी निर्मला सिंह जी संगीता कुमुद मंजू नीरज नैनी रोजी आदि उपस्थित रहे कार्यक्रम का समापन संध्या उपासना के साथ किया गया

SAMARTH DD NEWS
SAMARTH DD NEWS