Latest Update

निशुल्क दंत शिविर में बड़ी संख्या में लोगों ने कराया चेकअप,मेयर गौरव गोयल ने शिविर का फीता काट किया उद्घाटन

रुड़की।मेयर गौरव गोयल ने साउथ सिविल लाइन में कौशिक डेंटल क्लीनिक के सहयोग से फ्री दांतों का चेकअप शिविर का उद्घाटन फीता काटकर किया।अपने विचार व्यक्त करते हुए मेयर गौरव गोयल ने दांतों की सुरक्षा के लिए आयुर्वेद की दृष्टि से दातुन की उपयोगिता को सही बताया,कहा कि आज जबकि इस भाग दौड़ भरी जिंदगी में इस प्राचीन भारतीय आयुर्वेद पद्धति को लोग भूल गए हैं,

जिसके कारण आज की युवा पीढ़ी को दातों के प्रति कई परेशानियों से जूझना पड़ता है।उन्होंने कहा कि निशुल्क लगाए गए इस दांतो के कैंप से यहां आने वाले लोगों को मुफ्त परामर्श तथा औषधि वितरण एवं दातों की जांच कराऐ जाने से काफी मदद मिलेगी।पार्षद डॉ.नवनीत शर्मा ने कहा कि इस शिविर के माध्यम से लोगों को दांतो के सुरक्षा के प्रति जानकारी दी गई है,जिससे लोगों को दांतों की सुरक्षा एवं इनको मजबूत बनाए रखने के लिए दिए गए परामर्श से लाभ होगा।डॉ.आदित्य शर्मा,डॉक्टर प्रगति तथा डॉक्टर प्रतीक्षा आदि ने शिविर में जांच कराने आए लोगों के दांतो की जांच की एवं उन्हें इसके रखरखाव के प्रति जागरूक किया।इस अवसर पर बीपी सिंह,अश्वनी भारद्वाज, ओमपाल सिंह,सुंदरलाल, रूपेश कुमार,संदीप गुप्ता,शमशाद अली,राकेश कुमार,नीलम शर्मा,संगीता यादव आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहे।

SAMARTH DD NEWS
SAMARTH DD NEWS