
रुड़की। सिविल लाइंस कोतवाली स्थित गांधी वाटिका सरकारी कॉलोनी में नगर निगम रुड़की कार्यालय अधीक्षक मोहम्मद कयूम के सरकारी आवास में चोरों ने खंगाल लिया। पुलिस ने घटना के संबंध में छानबीन शुरू कर दी है।

मोहम्मद कयूम ने बताया कि वह किसी आवश्यक कार्य से घर से बाहर गए हुए थे। जब वह वापस लौटे तो उन्होंने देखा कि घर के दरवाजों के ताले टूटे हुए थे और घर के अंदर रखा सामान बिखरा पड़ा था। घटना की सूचना उन्होंने तत्काल पुलिस को दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल की जांच-पड़ताल की।

कोतवाली प्रभारी मनीष उपाध्याय ने बताया कि अभी तक पीड़ित की ओर से कोई तहरीर प्राप्त नहीं हुई है। तहरीर मिलने पर मामले में विधिक कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने बताया कि 112 पर मिली सूचना के आधार पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की रिकॉर्डिंग खंगाली रही है तथा स्थानीय लोगों से पूछताछ भी की गई है। जल्द ही मामले का खुलासा कर दिया जाएगा। वहीं मोहम्मद कयूम ने बताया कि चोर उनके घर से कुछ महत्वपूर्ण दस्तावेज एवं घरेलू उपयोग की आवश्यक वस्तुएं चोरी कर ले गए हैं। उन्होंने कहा कि दिनदहाड़े सरकारी कॉलोनी में, वह भी कोतवाली के पीछे चोरी की घटना होना सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े करता है।




























