
रुड़की। गली नंबर- 12, रामनगर स्थित आंगनबाड़ी केंद्र में आज उस समय उत्साह का माहौल देखने को मिला, जब रुड़की विधायक प्रदीप बत्रा ने केंद्र का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने बच्चों को दिए जा रहे पोषण आहार, प्री-स्कूल शिक्षा व्यवस्था, स्वच्छता एवं अन्य सुविधाओं का बारीकी से अवलोकन किया।

निरीक्षण के दौरान विधायक प्रदीप बत्रा ने बच्चों से संवाद भी किया और आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं की सराहना करते हुए कहा कि मातृ एवं शिशु कल्याण से जुड़ी योजनाओं का सही क्रियान्वयन अत्यंत आवश्यक है। उन्होंने कहा कि आंगनबाड़ी केंद्र समाज की नींव मजबूत करने का कार्य करते हैं।इस अवसर पर भाजपा नेता संजीव तोमर भी मौजूद रहे।

इसके पश्चात विधायक प्रदीप बत्रा ने केंद्र परिसर में नव स्थापित पालना सेंटर का विधिवत फीता काटकर शुभारंभ किया। उन्होंने कहा कि यह पालना सेंटर विशेष रूप से उन कामकाजी माताओं के लिए राहत का माध्यम बनेगा, जिन्हें छोटे बच्चों की देखभाल की चिंता रहती है।

रुड़की विधायक प्रदीप बत्रा ने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि केंद्र में बच्चों की सुरक्षा, स्वच्छता और पोषण की गुणवत्ता से कोई समझौता न किया जाए। उन्होंने यह भी कहा कि प्रदेश सरकार महिलाओं और बच्चों के सशक्तिकरण के लिए निरंतर प्रयासरत है।
इस अवसर पर सीडीपीओ संदीप अरोड़ा उपस्थित रहे। उन्होंने बताया कि पालना सेंटर की स्थापना से क्षेत्र के कई परिवारों को सीधा लाभ मिलेगा। कार्यक्रम में स्थानीय नागरिक, जनप्रतिनिधि एवं आंगनबाड़ी कार्यकर्ता मौजूद रहे।



























