
रुड़की। उत्तराखंड के लिए गर्व का क्षण है। गांव बेल्डी के होनहार खिलाड़ी सूरज चौधरी (पुत्र श्री जगपाल सिंह) एवं नवनीत कुमार (पुत्र नरेंद्र सिंह), शेरपुर खेलमऊ का चयन शूटिंग बॉल विश्व कप के लिए हुआ है। यह चयन 44वीं सीनियर शूटिंग बॉल राष्ट्रीय प्रतियोगिता के दौरान चयन समिति द्वारा किया गया।

1 से 3 फरवरी तक जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम, नई दिल्ली में आयोजित होने वाले दूसरे शूटिंग बॉल विश्व कप में 15 देशों के पुरुष एवं महिला खिलाड़ी प्रतिभाग करेंगे। यह प्रतियोगिता केंद्र सरकार के युवा सेवा एवं खेल विभाग द्वारा मान्यता प्राप्त विश्व स्तरीय आयोजन है।

इस प्रतियोगिता का आयोजन शूटिंग बॉल फेडरेशन ऑफ इंडिया द्वारा एशियन शूटिंग बॉल फेडरेशन एवं इंटरनेशनल शूटिंग बॉल फेडरेशन के बैनर तले किया जा रहा है। विश्व शूटिंग बॉल चयन समिति, एशियन शूटिंग बॉल फेडरेशन के महासचिव रविंद्र सिंह तोमर, शूटिंग बॉल फेडरेशन ऑफ इंडिया के प्रधान अंजुल अग्रवाल, महासचिव जीतराज तोमर तथा उत्तराखंड शूटिंग बॉल एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष गोपाल अग्रवाल ने इसे खिलाड़ियों की मेहनत, अनुशासन और निरंतर अभ्यास का परिणाम बताया। इस अवसर पर कोषाध्यक्ष गौरव अग्रवाल, उपाध्यक्ष अर्चित अग्रवाल, धीरज कुमार, रजनीश सैनी, सहसचिव आशीष सैनी एवं शिवम अग्रवाल, राष्ट्रीय रेफरी सैम, तनु शर्मा और अभिषेक कुमार के विशेष योगदान के लिए आभार व्यक्त किया गया। पिछले पाँच वर्षों से सूरज चौधरी और नवनीत कुमार राज्य एवं राष्ट्रीय स्तर पर उत्तराखंड का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं। उत्तराखंड से दो खिलाड़ियों का विश्व कप के लिए चयन होना राज्य के खेल इतिहास में एक बड़ी उपलब्धि है, जिससे प्रदेश के खेल प्रेमियों में खुशी की लहर दौड़ गई है। रुड़की प्रेस क्लब के पूर्व अध्यक्ष शिवकुमार चौहान ने दोनों होनहार खिलाड़ियों को शुभकामनाएं और बधाई दी है।




























