
रुड़की। राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर खंजरपुर क्षेत्र में मतदाता जागरूकता को लेकर विशेष गतिविधियां देखने को मिलीं। विधायक प्रदीप बत्रा ने विभिन्न मतदान केंद्रों का निरीक्षण करते हुए मतदाता सूची पुनरीक्षण अभियान की गहन समीक्षा की। उन्होंने विशेष रूप से नए मतदाताओं के पंजीकरण, नाम संशोधन और त्रुटि सुधार की प्रक्रिया की जानकारी ली।

शहर विधायक प्रदीप बत्रा ने कहा कि लोकतंत्र में प्रत्येक मत की अहम भूमिका होती है और युवाओं की भागीदारी से ही राष्ट्र सशक्त बनता है। उन्होंने पहली बार वोट देने जा रहे युवाओं से आह्वान किया कि वे अपने अधिकार का प्रयोग अवश्य करें और दूसरों को भी इसके लिए प्रेरित करें। निरीक्षण के दौरान उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि पंजीकरण प्रक्रिया सरल, पारदर्शी और समयबद्ध तरीके से पूरी की जाए, ताकि किसी भी पात्र नागरिक को असुविधा न हो।

उन्होंने कहा कि “सशक्त नागरिक ही समृद्ध राष्ट्र की नींव हैं। आपका वोट ही आपकी असली पहचान है।”

कार्यक्रम के माध्यम से मतदाता जागरूकता का संदेश जन-जन तक पहुंचाने पर बल दिया गया।



























