हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला सहित पूरे प्रदेश की उंची पहाडिय़ों पर हुई ताजा बर्फबारी से पहाड़ों ने सफेद चांदी की परत ओढ़ ली है।

हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला सहित पूरे प्रदेश की उंची पहाडिय़ों पर हुई ताजा बर्फबारी से पहाड़ों ने सफेद चांदी की परत ओढ़ ली है। लाहुल-स्पीति सहित किन्नौर, कुल्लू, खड़ापत्थर, चूड़धार, सहित सभी उंची पहाडिय़ां बर्फबारी के लकदक दिखाई दे रही है। राज्य के चारों और बर्फबारी का नजारा देखते ही बनता है। बर्फबारी से चारों और नजर आ रही प्राकृतिक सुंदरता पर्यटकों सहित स्थानीय लोगों को अपनी और आकर्षित कर रही है।

SAMARTH DD NEWS

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

SAMARTH DD NEWS