
रुड़की। भारतीय प्रबंध संस्थान काशीपुर में चल रही पीएम श्री राज्य स्तरीय कार्यशाला मैनेजमेंट डेवलपमेंट ऑन लीडरशिप कार्यशाला आज संपन्न हुई।

कार्यशाला के समापन के अवसर पर प्रोफेसर कुनाल गांगुली, वैभव भमोरिया प्रोफेसर मृदुल महेश्वरी, प्रोफेसर राजीव कुमार एवं प्रोफेसर आशीष कुमार ने प्रशिक्षार्थियों को प्रशस्ति पत्र प्रदान कर उनका सम्मान किया।

कार्यशाला में प्रोफेसर मृदुल महेश्वरी, प्रोफेसर हरीश कुमार, प्रोफेसर मयंक शर्मा, वैभव भमोरिया , डॉक्टर मोहम्मद आसिफ खान, प्रोफेसर देवयानी चटर्जी, डॉक्टर सिद्धांत माथुर, प्रोफेसर ए वी रमन, प्रोफेसर स्मारक समरजीत, प्रोफेसर शुभम शर्मा, डॉ सुनील त्रिपाठी, प्रोफेसर देवेंद्र कुमार त्रिपाठी एवं प्रोफेसर आशीष कुमार ने अपने अनुभवों को उपस्थित प्रशिक्षार्थियों के मध्य विस्तार से चर्चा किया। कार्यशाला के अंत में भारतीय प्रबंध संस्थान काशीपुर के डायरेक्टर डॉक्टर नीरज द्विवेदी ने उपस्थित प्रशिक्षार्थियों एवं सहयोगियों का आभार व्यक्त किया।




























