
रुड़की। समाज सेवा की अपनी परंपरा को आगे बढ़ाते हुए रोटरी क्लब रुड़की सेंट्रल ने रोटरी डिस्ट्रिक्ट परियोजना “नन्हें दीपक” के अंतर्गत राष्ट्रीय बालिका दिवस पर कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय, बाजूहेड़ी में शिक्षा प्राप्त कर रही सभी छात्राओं को शीत ऋतु के लिए स्वेटर वितरित किए। साथ ही रो. दीपक शर्मा के सहयोग से विद्यालय के कक्षालयों में खिड़कियाँ लगवाने का कार्य भी किया गया।

राष्ट्रीय बालिका दिवस एव गणतंत्र दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित इस सेवा कार्यक्रम का उद्देश्य छात्राओं को ठंड से सुरक्षा प्रदान करने के साथ-साथ उन्हें नववर्ष में उत्साह, आत्मविश्वास एवं सकारात्मक ऊर्जा के साथ अपनी शिक्षा जारी रखने के लिए प्रेरित करना रहा।

कार्यक्रम की अध्यक्षता रोटेरियन डॉ. रजत अग्रवाल ने की। इस अवसर पर उन्होंने छात्राओं को प्रोत्साहन राशि प्रदान की तथा कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि,

“रोटरी का विश्वास है कि शिक्षा के साथ-साथ बच्चों की बुनियादी आवश्यकताओं का ध्यान रखना भी उतना ही आवश्यक है। यह छोटा-सा उपहार बच्चों के चेहरे पर मुस्कान और उनके उज्ज्वल भविष्य के प्रति हमारे विश्वास का प्रतीक है।”
क्लब अध्यक्ष रो. आदर्श कपानिया एवं क्लब सचिव रो. डॉ. देवेश भीमसारिया ने विद्यालय प्रबंधन को छात्राओं के लिए स्वच्छ पेयजल की सुविधा हेतु वाटर फिल्टर सहित वाटर कूलर लगवाने का आश्वासन भी दिया।
इस अवसर पर रोटरी क्लब रुड़की सेंट्रल के अनेक वरिष्ठ सदस्य उपस्थित रहे, जिनमें रो. डॉ. रजत अग्रवाल, क्लब अध्यक्ष रो. आदर्श कपानिया, सचिव रो. डॉ. देवेश भीमसारिया, रो. अनिल चड्ढा, डॉ. साक्षी भीमसारिया एवं रो. एरिका प्रमुख रूप से उपस्थित रहे। सभी सदस्यों ने छात्राओं को बालिका दिवस एवं गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएँ देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। विद्यालय की प्रधानाध्यापिका श्रीमती रश्मि शर्मा, सहायक अध्यापिकाएँ श्रीमती संगीता वर्मा, श्रीमती रचना त्यागी एवं श्रीमती सुषमा रानी, तथा सहायक अध्यापक श्री पंकज कुमार त्यागी ने रोटरी क्लब के इस मानवीय प्रयास के लिए सभी रोटरी क्लब रुड़की सेंट्रल परिवार का आभार व्यक्त किया। उपस्थित शिक्षकों ने भी इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे कार्यक्रम छात्राओं में न केवल आत्मविश्वास बढ़ाते हैं, बल्कि समाज के प्रति सकारात्मक सोच एवं सेवा भावना भी विकसित करते हैं।
उन्होंने भविष्य में भी विद्यालय में रोटरी क्लब के सहयोग से इस प्रकार के सेवा कार्यक्रम आयोजित किए जाने की अपेक्षा व्यक्त की।



























