
रुड़की।नगर निगम रुड़की की मेयर अनीता देवी अग्रवाल ने वार्ड संख्या 24,सलेमपुर,राजपूताना स्थित औद्योगिक क्षेत्र में विकास को नई गति देते हुए सौ मीटर से अधिक लंबी इंटरलॉकिंग टाइल्स सड़क का लोकार्पण किया।लगभग आठ लाख की लागत से निर्मित यह सड़क रेकॉर फैक्ट्री के सामने जेएमएम से आरंभ होकर ग्लोबल फैक्ट्री तक बनाई गई है,जिससे क्षेत्र के उद्यमियों और श्रमिकों को वर्षों पुरानी समस्या से निजात मिलेगी।लोकार्पण के अवसर पर उद्यमियों को संबोधित करते हुए मेयर अनीता अग्रवाल ने कहा कि औद्योगिक क्षेत्र रुड़की की अर्थव्यवस्था की रीढ़ है और यहाँ के विकास में नगर निगम कोई कसर नहीं छोड़ी जाएगी।उन्होंने आश्वासन दिया कि सड़कों के सुधार के साथ-साथ लाइटों के खंभे और जलभराव जैसी हर समस्या का समाधान प्राथमिकता पर किया जा रहा है।कहा कि हमने जो वादा किया था,वह आज पूरा हो रहा है।वार्ड 24 ही नहीं,बल्कि रुड़की के समस्त वार्डों की समस्याओं का समय-समय पर संज्ञान लेकर उन्हें निस्तारित किया जा रहा है।कार्यक्रम में माटी कला बोर्ड के उपाध्यक्ष (राज्य मंत्री) शोभाराम प्रजापति ने विशेष रूप से शिरकत की।उनके साथ रुड़की स्मॉल स्केल इंडस्ट्रियल एसोसिएशन के कार्यवाहक अध्यक्ष केतन भारद्वाज,भाजपा नेता एवं मेयर प्रतिनिधि ललित मोहन अग्रवाल और क्षेत्रीय पार्षद पति सोनू कश्यप भी मौजूद रहे।सड़क निर्माण की गुणवत्ता और समयबद्धता को देखते हुए क्षेत्र के लोगों ने मेयर प्रतिनिधि ललित मोहन अग्रवाल का आभार व्यक्त किया।इस मौके पर सड़क निर्माण कार्य की देखरेख करने वाली तकनीकी टीम में मुख्य नगर आयुक्त राकेश चन्द्र तिवारी, अधिशासी अभियन्ता विपुल सैनी,सहायक अभियन्ता अभय सिंह और अवर अभियन्ता स्वेता बेनी शामिल रहे।कार्यक्रम में रुड़की स्मॉल स्केल इंडस्ट्रियल एसोसिएशन के अध्यक्ष बीबी गुप्ता,उपाध्यक्ष राकेश मित्तल,सचिव अजय गर्ग,संयुक्त सचिव राजकुमार शर्मा और कोषाध्यक्ष एक्यू अंसारी सहित बड़ी संख्या में औद्योगिक क्षेत्र के गणमान्य लोग मौजूद रहे।




























