
रुड़की। श्री सनातन धर्म प्रकाश चंद कन्या स्नातकोत्तर महाविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के सात दिवसीय शिविर का दिल्ली रोड मोहम्मदपुर में शुभारंभ हुआ। कार्यक्रम का आरंभ रामराज द्वारा संपन्न हवन-यज्ञ एवं वैदिक पूजन के साथ हुआ। शिविर महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ. अनुपमा गर्ग के संरक्षण तथा कार्यक्रम अधिकारी डॉ. अर्चना चौहान के कुशल निर्देशन में आयोजित किया जा रहा है।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि सीनियर एसआई मनसा नेगी ने स्वयंसेवी छात्राओं को संबोधित करते हुए स्वच्छता एवं नागरिक कर्तव्यों के प्रति शपथ दिलाई। उन्होंने छात्राओं से आह्वान किया कि वे एक अनुशासित, जागरूक और समाज के प्रति संवेदनशील नागरिक बनें।

महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ. अनुपमा गर्ग ने एनएसएस के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा राष्ट्रीय सेवा योजना केवल एक कार्यक्रम नहीं, बल्कि व्यक्तित्व निर्माण की एक जीवंत प्रक्रिया है। यह छात्राओं को किताबी ज्ञान से बाहर निकालकर समाज की जमीनी हकीकत और समस्याओं से जोड़ती है। वहीं महाविद्यालय गुणवत्ता प्रकोष्ठ की प्रभारी डॉ. भारती शर्मा ने ‘स्वयं से पहले आप’ के ध्येय वाक्य को रेखांकित किया। उन्होंने कहा कि सच्ची सेवा वही है जहाँ व्यक्तिगत स्वार्थ से ऊपर उठकर समाज हित को प्राथमिकता दी जाए।

कार्यक्रम अधिकारी डॉ. अर्चना चौहान ने बताया कि शिविर के दूसरे दिन नगर निगम रुड़की के सहयोग से ‘प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी)’ पर विशेष जागरूकता सत्र आयोजित किया जाएगा, जिसमें विस्तार से ग्रामीणों को योजना की विस्तृत जानकारी देंगे। इस अवसर पर नागेंद्र ट्रस्ट के डायरेक्टर पियूष गर्ग, नगर निगम से सुश्री प्रियंका सहित महाविद्यालय परिवार के सदस्य एवं स्वयंसेवी छात्राएं उपस्थित रही।



























