
में जानकारी प्रदान करने के लिए जन-जागरूकता कार्यशाला का आयोजन किया जा रहा है । इस

कार्यशाला में जल शक्ति हैकाथॉन के बारे में जानकारी प्रदान की जाएगी। नोडल अधिकारी, डॉ.

सुहास खोब्रागडे एवं समन्वयक डॉ. एल. एन. ठकुराल के नेतृत्व में जागरूकता कार्यशाला को सफल

बनाने के लिए गठित विभिन्न समितियों के सदस्यों की बैठक का आयोजन किया गया बैठक में

कार्यशाला को सफल बनाने के लिए विचार-विमर्श किया गया। इस जागरूकता कार्यक्रम में स्कूल,
कॉलेज, एन.जी.ओ., स्र्टार्टअप, तकनीकी संस्थान, इंजीनियरिंग कॉलेज, नर्सिंग कॉलेज, के छात्रों के
अतिरिक्त एम.एस.एम. ई. एवं आम व्यक्ति भी प्रतिभागिता कर रहे हैं। यदि किसी आम आदमी,
कृषक, या अन्य क्षेत्रों में कार्य कर रहे व्यक्ति के मन में भी हैकाथॉन से संबंधित कोई नवाचार विचार है
तो इसका सांराश 500 शब्दों में वह कार्यशाला के दौरान भी अपना रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं। जल
शक्ति हैकाथॉन की सम्पूर्ण जानकारी HTTPS://BHARATWIN.MOWR.GOV.IN/ पर प्रदान की
गई है ।



























