Latest Update

*रुड़की में गूंजी व्यापारी एकता की हुंकार; प्रदेश कार्यसमिति में व्यापारियों के सम्मान और सुरक्षा का संकल्प*

रुड़की। प्रांतीय उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल की प्रांतीय कार्यसमिति का भव्य आयोजन आज रुड़की के हर मिलाप भवन में संपन्न हुआ। इस सम्मेलन में उत्तराखंड के कोने-कोने से आए सैकड़ों व्यापारी प्रतिनिधियों ने हिस्सा लेकर अपनी एकजुटता का परिचय दिया।

बैठक में व्यापारिक हितों से जुड़े गंभीर विषयों पर मंथन हुआ। प्रदेश अध्यक्ष नवीन चंद्र वर्मा ने साफ संदेश दिया कि व्यापार मंडल अब केवल एक संगठन नहीं, बल्कि व्यापारियों की सुरक्षा की ढाल है। बैठक में मुख्य रूप से निम्नलिखित बिंदुओं पर प्रस्ताव पारित किए गए:

ऑनलाइन व्यापार बनाम स्थानीय व्यापार: स्थानीय दुकानदारों को ऑनलाइन कंपनियों से मिल रही अनुचित प्रतिस्पर्धा के खिलाफ आंदोलन और जागरूकता की रणनीति।

व्यापारी सुरक्षा: प्रदेश में व्यापारियों के साथ होने वाली घटनाओं को रोकने के लिए पुलिस प्रशासन से समन्वय और विशेष ‘व्यापारी सुरक्षा सेल’ की मांग।

प्रदेश महामंत्री प्रकाश चंद्र मिश्रा ने कहा कि जीएसटी की विसंगतियों को दूर करने और छोटे व्यापारियों को कागजी जटिलताओं से राहत दिलाने हेतु सरकार को ज्ञापन भेजने का निर्णय।

जिला अध्यक्ष सौरभ भूषण शर्मा ने प्रेस को संबोधित करते हुए कहा कि, “आज रुड़की की इस पावन धरती से जो ऊर्जा निकली है, वह पूरे प्रदेश के व्यापारियों में विश्वास जगाएगी। हम केवल टैक्स देने वाले नागरिक नहीं हैं, बल्कि हम प्रदेश की अर्थव्यवस्था के इंजन हैं। यदि हमारे सम्मान या हितों पर आंच आई, तो संगठन ईंट से ईंट बजाने के लिए तैयार है।”

जिला महामंत्री में विभोर अग्रवाल ने कहा कि कार्यसमिति में संगठन की मजबूती के लिए सदस्यता अभियान को और तेज करने और युवाओं को व्यापार मंडल से जोड़ने पर विशेष जोर दिया गया। साथ ही उन्होंने ऑनलाइन व्यापार पर अपने विचार रखते हुए यह कहा कि हमें अपने घर से भी इसकी शुरुआत करनी होगी हमें यह देखना होगा कि हम कोई भी सामान ऑनलाइन ना मंगाये क्योंकि सबसे पहले हमें अपने घर की सफाई करनी होगी तभी हम दूसरे को एक घर को साफ रखने को कह सकते हैं 

प्रदेश अध्यक्ष नवीन चंद्र वर्मा ने रुड़की इकाई के सफल प्रबंधन की मुक्तकंठ से प्रशंसा की।

भामाशाह सम्मान निम्न व्यापारियों को संगठन की ओर से प्रदान किया गया 

श्री अर्चित अरोड़ा, श्री अमित चौहान, श्री मोहम्मद आदिल, श्री ज्योतिराज एडवोकेट, श्री पीयूष जिंदल जी, श्री सुरेंद्र कुमार जी, श्री हरदीप सिंह सनी, श्री सुनील अग्रवाल जी, डॉक्टर अर्पित सैनी जी, डॉ विनय गुप्ता जी, श्री शौर्य दत्त शर्मा जी, श्री मनोज मित्तल जी, श्री अंशुल सैनी जी, श्री भूपेंद्र सिंह जी, श्री संजीव कुमार मारवाड़ी जी, श्री मनोज त्यागी जी, श्री नरेंद्र सिंघल जी, श्री विनीत सिंह अरोड़ा जी, श्री मनोज गोयल जी, श्री एच एम कपूर जी, श्री संजय सिंघल जी, श्री सुधीर गेरा जी, श्री प्रमोद रस्तोगी जी को दिया गया

स्वर्गीय पंडित रूपचंद शर्मा जी की स्मृद्धि में संगठन सारथी सम्मान से पूरे प्रदेश के चार व्यापारियों को सम्मानित किया गया।

श्री सुभाष कोहली जी श्री प्रमोद जोहर की गढ़वाल मंडल से एवं श्री एन सी तिवारी जी और श्री कृष्ण चंद्र गुर्रानी जी कुमाऊं मंडल से सम्मानित किए गए

प्रमुख उपस्थिति:

कार्यक्रम में प्रदेश अध्यक्ष नवीन चंद वर्मा राज्य मंत्री उत्तराखंड सरकार, प्रदेश महामंत्री प्रकाश चंद्र मिश्रा, जिला महामंत्री विभोर अग्रवाल , कार्यक्रम संयोजक प्रमोद रास्तोंगी की एवं सहसंयोजक अनूप राणा सहित प्रदेश कार्यसमिति के समस्त सदस्य, रुड़की नगर की विभिन्न इकाइयों के पदाधिकारी और गणमान्य व्यापारी उपस्थित रहे।

कार्यक्रम में नगर कार्यकारिणी भगवानपुर द्वारा जिला अध्यक्ष सौरभ भूषण शर्मा को उत्कृष्ट कार्य एवं समाज सेवा के लिए विशेष रूप से सेवा सम्मान पुरस्कार से सम्मानित किया गया।

SAMARTH DD NEWS

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

SAMARTH DD NEWS