Latest Update

गुरुकुल कांगड़ी विश्वविद्यालय ने पंजाबी यूनिवर्सिटी पटियाला को तीन एक से हराया

हरिद्वार। गुरुकुल कांगडी समवि0वि0, हरिद्वार द्वारा आयोजित उत्तर-क्षेत्र अन्तर विश्वविद्यालय हॉकी पुरूष वर्ग प्रतियोगिता के पॉचवे दिन प्रतिभाग कर रही टीमों के लीग मुकाबले आरम्भ हुए। पहला मुकाबला प्रातः 11ः00 बजे लबली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी, फग्वाडा तथा कुरूक्षेत्र वि0वि0, कुरूक्षेत्र के मध्य खेला गया। इस मैच मे फग्वाडा ने कुरूक्षेत्र को 2-1 से परास्त किया। दूसरा मुकाबला मेजबान गुरूकुल कांगडी समवि0वि0, हरिद्वार तथा पंजाबी वि0वि0, पटियाला के मध्य 2ः00 बजे आरम्भ हुआ। समवि0वि0 कुलपति प्रो0 प्रतिभा मूहता लूथरा ने टीमों से परिचय प्राप्त किया। उन्होने खिलाडियों को पूरे परिश्रम तथा क्षमता से प्रतिबद्वता एवं लग्न के साथ खेलने के लिए प्रेरित किया। पूर्व राज्यमंत्री डॉ0 संजय पालीवाल एवं हरिद्वार ओलम्पिक एसोसिएशन के अध्यक्ष प्रदीप चौधरी ने हॉकी मे गुरूकुल के योगदान को मिल का पत्थर बताया। हॉकी आयोजन के पुरातन संस्मरणों को भी इस अवसर पर साझा किया। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ0 आर0के0 सिंह ने खिलाडियों के प्रतिभाग एवं आयोजकों के प्रयास की प्रशंसा की। आयोजन अध्यक्ष डॉ0 शिवकुमार चौहान ने टीमों के प्रतिभाग की जानकारी प्रदान की। सचिव, क्रीडा परिषद ने अतिथियों का स्वागत-सत्कार किया। इस अवसर पर ए0आई0यू0 आब्जर्वर डॉ0 सुरजीत सिंह, आयोजन सचिव डॉ0 कपिल मिश्रा, डॉ0 अनुज कुमार, डॉ0 प्रणवीर सिंह, सुनील कुमार, गौरवदीप सिंह भिण्डर आदि उपस्थित रहे। मैचों का संचालन, विपुल कुमार सिंह, मलकियत सिंह, जावेद अख्तर, रजत कुमार के निर्देशन मे सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम का संचालन डॉ0 कपिल मिश्रा द्वारा किया गया। गुरूकुल टीम के कोच दुष्यन्त राणा तथा मैनेजर अश्वनी कुमार ने बताया कि गुरूकुल टीम खेलो इण्डिया चैम्पियन बनने के बाद से बेहतर टीम फोरमेट मे है।

SAMARTH DD NEWS

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

SAMARTH DD NEWS