Latest Update

कैलेंडर में शिक्षकों एवं छात्रों की नई सोच प्रदर्शित कलात्मक कैलेंडर 2026 शिक्षा निदेशक माध्यमिक डॉ सती ने जारी किया

 

हरिद्वार। कला शिक्षक मंच हरिद्वार के प्रतिष्ठित कलात्मक कैलेंडर को शिक्षा निदेशक माध्यमिक डा० मुकुल कुमार सती द्वारा आज शिक्षा निदेशालय के सभागार में एक भव्य कार्यक्रम में जारी किया । डा० सती बताया गया कि कला शिक्षकों को इस प्रकार के कलात्मक कार्य निरंतर करते रहने चाहिए । जिससे छात्रों एवं शिक्षकों में नई सोच विकसित होगी । कला में रोजगार की अनेक संभावनाएं है जिनको विकसित किया जाना आवश्यक है ।

कला शिक्षकों द्वारा लंबे समय से हाईस्कूल में कला के अंकों को जोड़ने की मांग को मांग पत्र के माध्यम से कला शिक्षको ने निदेशक को अपनी मांग से अवगत कराया । जिस पर निदेशक ने जल्द ही प्रस्ताव रामनगर बोर्ड से मंगाकर कार्यवाही की बात कही । सम्मानित शिक्षक हरीश चंद्र गहतोड़ी ने कला शिक्षक मंच के इस कार्य को उत्तराखंड में सराहनीय पहल करार दिया । और उनके भी राज्य सरकार द्वारा दिए जाने वाले पुरस्कारों में कला अध्यापकों को शामिल करने की बात कही । मूर्तिकार राकेश रावत ने बताया कि कला शिक्षक मंच के इस पुनीत कार्य को आगे बढ़ाने का हर संभव प्रयास किया जाएगा । कला संयोजक सुखदेव सैनी द्वारा बताया गया कि पिछले आठ वर्षों से लगातार कला शिक्षक मंच उत्तराखंड की संस्कृति को सहजने के लिए कलात्मक कैलेंडर का प्रकाशन कर रहा है । जिसमें उत्तराखंड के छात्र-छात्राओं की प्रेरणादायक कलाकृतियों को चयनित कर कलात्मक कैलेंडर का रूप दिया गया है। उन्होंने बताया कि उत्तराखंड में कला के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य करने वाले दो कला अध्यापकों को ‘कला उत्कृष्टता शिक्षक सम्मान’ देकर भी सम्मानित किया गया । इस वर्ष गढ़वाल मंडल राकेश रावत सहायक अध्यापक कला अटल उत्कृष्ट राजकीय इंटर कॉलेज आराकोट वाला उत्तरकाशी को एवं कुमाऊं हरीश चंद्र गहतोड़ी सहायक अध्यापक कला राजकीय इंटर कॉलेज खेतीखान चंपावत को कला उत्कृष्टता शिक्षक सम्मान 2026 देकर सम्मानित किया गया । इस अवसर पर विभिन्न जनपदों के छात्र छात्राओं को निदेशक माध्यमिक द्वारा सम्मानित किया गया । 

कला सहसंयोजक विकास कुमार शर्मा ने कला शिक्षक मंच के इस कार्य में में सहयोग करने वाले एवं शामिल होने वाले सभी शिक्षकों को धन्यवाद ज्ञापित किया एवं भविष्य में रचनात्मक कार्यों में आगे आकर साबित करने का आवाहन भी किया । इस अवसर पर कला संरक्षक ओमकार सिंह सैनी, कला संयोजक सुखदेव सैनी,सहसंयोजक विकास कुमार शर्मा, सतेन्द्र कुमार,शिव कुमार पाल, अमरजीत सिंह , दीपक बगासी , देव कुमार ,अंजलि चौहान, सुदीप्ता चौहान, कल्पना ,दीपिका शाह, आंचल चौधरी ,तबस्सुम, गीता मैम,अल्पना मेहता, वंदना काला, नेहा आदि ने प्रतिभाग किया ।

SAMARTH DD NEWS

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

SAMARTH DD NEWS