
रूड़की। जय जवान जय किसान के प्रणेता, भारत रत्न, पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की पुण्यतिथि पर संगठनात्मक जिला रूड़की के वरिष्ठ भाजपा कार्यकर्ताओं ने अपने श्रद्धासुमन अर्पित किए ।

रविवार को तहसील कैम्पस स्थित वरिष्ठ अधिवक्ता नवीन जैन के कैम्प कार्यालय पर देश के पूर्व प्रधानमंत्री जय जवान जय किसान के प्रणेता श्रद्धेय लाल बहादुर शास्त्री जी का भावपूर्ण स्मरण करते हुए भाजपा नेताओं ने उन्हें अपने विनम्र श्रद्धासुमन अर्पित किए। इस दौरान वक्ताओं ने उन्हें सादगी, शुचिता और कर्तव्य परायणता का अद्वितीय प्रतीक बताते हुए कहा कि श्रद्धेय शास्त्री जी एक महान देशभक्त और ईमानदार व्यक्तित्व एवं कृतित्व के धनी थे। विचार व्यक्त करने वालों में वरिष्ठ भाजपा नेता नरेन्द्र कुमार जैन, सुधीर कुमार चौधरी, अधिवक्ता सुनील कुमार गोयल, अधिवक्ता अशोक कुमार, अनुज आत्रे, सचिन कुमार, मदन श्रीवास्तव, वैद्य टेक वल्लभ सहित अनेक व्यक्ति शामिल रहे।




























