
हरिद्वार। हरकी पैड़ी क्षेत्र में पार्किंग शुल्क को लेकर हुआ मामूली विवाद मौत में तब्दील हो गया। हरियाणा से आए दो पर्यटकों ने पार्किंग मैनेजर को कार से रौंद दिया, जिससे उनकी उपचार के दौरान मौत हो गई। घटना के बाद क्षेत्र में अफरा-तफरी मच गई, जबकि आरोपी मौके से फरार हो गए।

प्राप्त जानकारी के अनुसार सोनीपत (हरियाणा) निवासी विशाल और सूरज कार से हरिद्वार पहुंचे थे। दोनों ने रोड़ी बेलवाला स्थित पार्किंग में वाहन खड़ा कर हरकी पैड़ी दर्शन के लिए चले गए। लौटने पर पार्किंग कर्मियों ने उनसे निर्धारित शुल्क मांगा, जिस पर दोनों युवकों ने विवाद शुरू कर दिया।

आरोप है कि शुल्क देने से इनकार करते हुए उन्होंने बैरियर तोड़कर कार भगाने की कोशिश की। इसी दौरान उन्हें रोकने के लिए आगे आए पार्किंग मैनेजर सहदेव सिंह निवासी बोंगला, बहादराबाद को आरोपियों ने कार से टक्कर मार दी। टक्कर इतनी तेज थी कि सहदेव सिंह गंभीर रूप से घायल होकर सड़क पर गिर पड़े।

घायल अवस्था में उन्हें जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां से हालत गंभीर होने पर हायर सेंटर रेफर किया गया, लेकिन रास्ते में ही उन्होंने दम तोड़ दिया। सहदेव सिंह की मौत की खबर फैलते ही पार्किंग परिसर में हड़कंप मच गया।
घटना से आक्रोशित कर्मचारियों ने आरोपियों की कार में तोड़फोड़ कर दी। इसी भगदड़ और अफरा-तफरी का फायदा उठाकर दोनों आरोपी मौके से फरार हो गए। बाद में पुलिस जांच में उनकी पहचान विशाल और सूरज, निवासी सोनीपत के रूप में हुई। शहर कोतवाल रितेश शाह ने बताया कि मामले में गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए संभावित ठिकानों पर दबिश दी जा रही है और आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है। पुलिस का दावा है कि दोनों आरोपियों को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।



























