
रुड़की। 44वीं सीनियर नेशनल शूटिंग बॉल चैंपियनशिप के लिए उत्तराखंड राज्य की टीम का चयन सफलतापूर्वक संपन्न हो गया है। राष्ट्रीय स्तरीय प्रशिक्षण शिविर में 25 बालिकाओं एवं 25 बालकों ने प्रतिभाग किया। चयन प्रक्रिया के दौरान खिलाड़ियों के उत्कृष्ट प्रदर्शन के आधार पर बालिका एवं बालक वर्ग से 12-12 खिलाड़ियों का चयन राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता के लिए किया गया।

बालिका वर्ग में कप्तान नेहा चौधरी के नेतृत्व में

तमन्ना, परी, मानसी, दिव्यांशी, अवनीत, रिपांशी, जिया रावत, कृतिका, बंदनी एवं वर्णिका यादव का चयन किया गया। वहीं बालक वर्ग में कप्तान नवनीत कुमार के नेतृत्व में दीपक कुमार, आसिफ, ऋतिक कुमार, विनीत वर्मा, अमित, अंकित कुमार, अक्षय कुमार, सूरज चौधरी, हिमांशु शर्मा, गौरव सिंह बिष्ट एवं मित्तल नागर का चयन किया गया है। चयनित सभी खिलाड़ी दिनांक 09 जनवरी 2026 से 11 जनवरी 2026 तक सोलापुर (महाराष्ट्र) में आयोजित 44वीं सीनियर नेशनल शूटिंग बॉल चैंपियनशिप में उत्तराखंड राज्य का प्रतिनिधित्व करेंगे। टीम के कोच राहुल नेगी एवं मैनेजर रिशु चौधरी नियुक्त किए गए हैं। इस अवसर पर उत्तराखंड स्टेट शूटिंग बॉल एसोसिएशन के सचिव चैंपियन सूरज रोड द्वारा सभी चयनित खिलाड़ियों को स्पॉन्सर किट, ट्रैकसूट एवं जूते प्रदान कर राष्ट्रीय प्रतियोगिता हेतु शुभकामनाएं दी गईं। उन्होंने खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि उत्तराखंड की टीम इस बार भी राष्ट्रीय मंच पर बेहतर प्रदर्शन कर राज्य का नाम रोशन करेगी।




























