
रुड़की। रुड़की स्थित सविक एकेडमी द्वारा आयोजित पांच दिवसीय ‘सविक स्पोर्ट्स फेस्ट 2026’ का भव्य समापन हुआ, जिसमें मुख्य अतिथि सविता व सुरेश सैनी ने विजयी छात्र-छात्राओं को मेडल, ट्रॉफी और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। इस महाकुंभ में हरिद्वार जिले के 34 स्कूलों की 65 टीमों और करीब 1200 विद्यार्थियों ने शतरंज, कबड्डी, खो-खो, बैडमिंटन, वॉलीबॉल और फुटबॉल जैसी छह प्रतियोगिताओं में अपना कौशल दिखाया। शतरंज के फाइनल में सिद्धार्थ और पीहू ने बाजी मारी, वहीं फुटबॉल के अंडर-17 में गैलेक्सी वॉरियर और अंडर-14 में ब्लू लॉक जूनियर की टीम विजेता रही। वॉलीबॉल में स्पोर्ट्स एकेडमी रुड़की और कबड्डी में किसान मॉडर्न स्कूल देवबंद का दबदबा रहा। खो-खो में लड़कों की ब्लू लॉक टीम और लड़कियों की आर.एम.एस.ए. टीम प्रथम रही। आयोजक कपिल सैनी ने बताया कि खेलों भारत युवा फेडरेशन के सहयोग से आयोजित इस स्पर्धा का उद्देश्य पढ़ाई के साथ-साथ खेलों में भी करियर के अवसर प्रदान करना है, और अब यह प्रतियोगिता हर वर्ष आयोजित की जाएगी।




























