
हरिद्वार। हरिद्वार-रुड़की विकास प्राधिकरण द्वारा जनपद में अवैध निर्माण एवं अनाधिकृत प्लॉटिंग के विरुद्ध निरंतर सख़्त कार्रवाई की जा रही है। इसी क्रम में ज्वालापुर और रुड़की क्षेत्र में बड़ी कार्रवाई करते हुए नियमों की अनदेखी कर किए जा रहे निर्माण कार्यों पर प्रभावी कदम उठाए गए।

ज्वालापुर के आर्य नगर चौक स्थित नर्सिंग होम के समीप विनोद कुमार द्वारा लगभग 15×30 फीट क्षेत्रफल में बेसमेंट, भूतल, प्रथम एवं द्वितीय तल पर किए जा रहे अवैध व्यवसायिक निर्माण को प्राधिकरण की टीम द्वारा मौके पर सील किया गया। यह निर्माण बिना मानचित्र स्वीकृति के किया जा रहा था, जो नियमों का स्पष्ट उल्लंघन है। वहीं रुड़की के सलेमपुर क्षेत्र में पुरानी फैक्ट्री के पास विनय सैनी एवं अन्य व्यक्तियों द्वारा लगभग 9 बीघा भूमि में विकसित की जा रही अनाधिकृत प्लॉटिंग पर भी कड़ी कार्रवाई की गई। प्राधिकरण की शाखा कार्यालय रुड़की की टीम ने संयुक्त सचिव एवं पुलिस बल की उपस्थिति में जेसीबी की सहायता से अवैध प्लॉटिंग को ध्वस्त कर दिया। कार्रवाई के दौरान मौके पर उपस्थित अनाधिकृत निर्माणकर्ताओं को स्पष्ट निर्देश दिए गए कि बिना स्वीकृत मानचित्र के किसी भी प्रकार का निर्माण कार्य न किया जाए। प्राधिकरण के सचिव मनीष कुमार सिंह ने चेतावनी दी है कि भविष्य में भी नियम विरुद्ध निर्माण पाए जाने पर इसी प्रकार कठोर कार्रवाई जारी रहेगी।




























