
रुड़की। शिवपुरम,कृष्णा नगर एवं पनियाला रोड पर हुए जलभराव की समस्या के समाधान के लिए पहुंची नगर निगम की टीम को एक बार फिर विरोध का सामना करना पड़ा। लेकिन नगर निगम ने भारी पुलिस बल की मौजूदगी में फिलहाल नाले के पानी की निकासी को खुलवा दिया।इस दौरान मेयर नगर आयुक्त की ग्राम प्रतिनिधि से तीखी नोंकझोंक हुई। मेयर ने प्रधान प्रतिनिधि पर नगर निगम क्षेत्र में आकर गुंडागर्दी करने का आरोप लगाया। वहीं प्रधान प्रतिनिधि ने कहा कि जबरन नाला खोलकर ग्रामीणों को पानी में डूबने पर मजबूर किया जा रहा है वह मामले में मुकदमा दर्ज करवाएंगे।

रुड़की नगर निगम क्षेत्र के पनियाला रोड की कई कॉलोनी में जल भराव की समस्या लंबे समय से बनी आ रही है पानी निकासी न होने के कारण अक्सर यहां सड़कों पर एवं लोगों के घरों में पानी भरा रहता है। वही पिछले कुछ दिनों पहले रहीमपुर ने नगर निगम क्षेत्र का पानी बंद कर दिया जिसके बाद क्षेत्र में समस्या और ज्यादा बढ़ गई। आज नगर निगम और प्रशासन की टीम नगर आयुक्त एवं मेयर के नेतृत्व में भारी पुलिस बल के साथ समस्या के समाधान के लिए मौके पर पहुंची। जहां रहीमपुर के ग्रामीणों का विरोध उन्हें झेलना पड़ा। ग्राम प्रधान प्रतिनिधि नदीम का कहना था कि नगर निगम का पानी उनके गांव के घरों में और खेतों में भर जाता है जिसके कारण फसलों का नुकसान तो हो ही रहा है।

साथ ही लोगों को भी भारी परेशानी सामना करना पड़ता है। वहीं नगर निगम मेयर अनीता अग्रवाल एवं उनके प्रतिनिधि ललित मोहन अग्रवाल ने कहा कि नगर निगम क्षेत्र के कई घर पानी की समस्या खेल रहे हैं और इसका समाधान के लिए नाला खोले जाना आवश्यक है। नगर आयुक्त राकेश तिवारी ने भी नाला खोले जाने पर जोर दिया और पुलिस की मदद से जेसीबी चलवाई। इस दौरान दोनों पक्षों में तीखी नोंकझोंक हुई। मेयर अनीता अग्रवाल एवं प्रतिनिधि ललित मोहन अग्रवाल ने प्रधान प्रतिनिधि पर बदमाशी करने का आरोप लगाया और जबरन पानी की निकासी को सुचारु करवाया।वहीं प्रधान प्रतिनिधि ने कहा कि जबरन नाला खोला गया है ग्रामीणों को परेशानी होगी वह मामले की शिकायत सीएम पोर्टल पर करेंगे और मामले में नगर आयुक्त,मेयर के खिलाफ मुकदमा भी दर्ज करवाएंगे।




























