Latest Update

धर्म नगरी हरिद्वार को साफ, स्वच्छ और सुंदर जनपद बनाने के लिए जिलाधिकारी के निर्देशन में नव वर्ष के अवसर पर जनपद में चलाया जा रहा है महा स्वच्छता अभियान

 

*जिला प्रशासन का यही है नारा साफ स्वच्छ हो जनपद हमारा*

*तीर्थ नगरी जनपद हरिद्वार को स्वच्छ सुंदर बनाने के लिए एक माह 20 दिन से निरंतर चलाया जा रहा है सफाई अभियान*

*स्वच्छ सुंदर एवं क्लीन हरिद्वार बनाने के लिए सफाई अभियान का धरातल पर दिखने लगा है असर*

*शहर से लेकर गांव कस्बों एवं सड़क मार्गों में भी निरंतर की जा रही है सफाई*

*मुख्यमंत्री के निर्देशन में जनपद को स्वच्छ,सुंदर ,क्लीन एवं मॉडल जनपद बनाने का है लक्ष्य*

 

*हरिद्वार 07 जनवरी 2026*

             धर्मनगरी हरिद्वार को स्वच्छ,स्वच्छ एव सुंदर बनाए जाने के लिए मुख्यमंत्री के निर्देशों के अनुपालन में एवं जिलाधिकारी मयूर दीक्षित के निर्देशन में जनपद में एक माह 20 दिन से निरंतर सफाई अभियान चलाया जा रहा है,जिसकी जिलाधिकारी स्वयं निरंतर मॉनिटरिंग कर रहे है,सफाई अभियान का धरातल पर असर दिखने लगा है। 

         जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने जनपद को साफ स्वच्छ बनाने के लिए नव वर्ष के अवसर पर महा सफाई अभियान शुरू किया गया है,जिसमें सभी जनपदवासियों ओर धार्मिक संस्थाओं, व्यापार मंडलों,जनप्रतिनिधियों,गैर स्वयंसेवी संगठनों इस अभियान में पूर्ण सहयोग करने की अपील की गई है तथा इस माह अभियान से जुड़ते हुए अपने घर आंगन एवं आस पास क्षेत्र को साफ सुथरा रखने तथा पर्यावरण के संरक्षण एवं संवर्धन के लिए सभी के सहयोग की अपेक्षा की गई है,जिससे कि जनपद हरिद्वार को साफ ,स्वच्छ एवं सुंदर जनपद बनाया जा सके।

 *जनपद में आज चलाए गए सफाई अभियान का विवरण* 

*बीएचईएल द्वारा भी चलाया जा रहा है निरंतर सफाई अभियान*

         बीएचईएल नगर प्रशासक संजय पवार ने अवगत कराया है कि बीएचईएल क्षेत्रांतर्गत एसबीआई बैंक सेक्टर 1 से ईटीएच चौराहा तक साफ सफाई अभियान चलाया गया।

*राष्ट्रीय राजमार्ग एवं लोक निर्माण विभाग द्वारा अपनी अपनी सड़कों में चलाया गया सफाई अभियान*

            अधिशासी अभियंता एनएचएआई अतुल शर्मा ने अवगत कराया है कि राष्ट्रीय राजमार्ग 74 सड़क किनारे एवं सिटी एरिया में भी साफ सफाई का अभियान चलाया गया।

      अधिशासी अभियंता राष्ट्रीय राजमार्ग सुरेश तोमर ने अवगत कराया है कि हरिद्वार लक्सर मार्ग पर जियापोता एवं अजीतपुर,नूरपुर, पंजन हेडी आदि क्षेत्रों में सफाई का कार्य कराया गया।

        

*खंड विकास अधिकारियों द्वारा चलाया गया सफाई अभियान*

           खंड विकास अधिकारी नारसन ने अवगत कराया है कि उदाल्हेरी,कुरड़ी,नागला सिकंदर में साफ सफाई का कार्य कराया गया। 

           खंड विकास अधिकारी रुड़की ने अवगत कराया है कि ग्राम पंचायत सुल्तानपुर, साबतवाली,डेलना एवं अकबरपुर फाजिलपुर क्षेत्रांतर्गत साफ अभियान चलाया गया।

      खंड विकास अधिकारी खानपुर ने अवगत कराया है कि ग्राम पंचायत खानपुर,प्रहलादपुर एवं गोवर्धनपुर आदि क्षेत्रों में साफ सफाई कराया गया तथा लगभग 10 कुंटल प्लास्टिक एवं कचरा एकत्रित किया गया। 

 

*स्वयं सेवी संस्थाओं द्वारा भी चलाया जा रहा है स्वच्छता अभियान*

     ग्राम दादूपुर में नमो स्वच्छता समिति,मोहल्ला समिति के सदस्यों एवं भुवेश्वरी महिला आश्रम, आईटीसी मिशन सुनहरा कल के द्वारा एक व्यापक स्वच्छता अभियान क्षेत्र में चलाया गया।नाई घाट पर भी चलाया गया स्वच्छता अभियान।

*जिला प्रशासन की स्वच्छता अभियान के लिए अपील*

*गांव- गांव, घर- घर यह संदेश पहुंचाना है।*

*जनपद को साफ स्वच्छ बनाने के लिए स्वच्छता अभियान में सभी ने आना है।*

SAMARTH DD NEWS

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

SAMARTH DD NEWS