Latest Update

लंबी बीमारी के चलते वरिष्ठ पत्रकार राव शाहनवाज खां अब इस दुनिया में नहीं रहे,आज दोपहर जोहर के बाद अदा की जाएगी जनाजे की नमाज

रुड़की।नगर के वरिष्ठ पत्रकार राव शाहनवाज खां का रात्रि लंबी बीमारी के चलते जौलीग्रांट के अस्पताल में निधन हो गया,वे पिछले कई वर्षों से कैंसर की बीमारी से पीड़ित थे तथा ढंडेरा में अपने परिवार के साथ जीवन व्यतीत कर रहे थे।अविवाहित राव शाहनवाज खां ने अपना संपूर्ण जीवन पत्रकारिता व समाज सेवा को समर्पित किया।पत्रकारिता के साथ-साथ उनको शिकार करने का भी बड़ा शौक था,हालांकि वह अब गंभीर बीमारी के चलते पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय नहीं थे,लेकिन जब तक वे पत्रकारिता में रहे तो एक साहसी और निर्भीक पत्रकार के रूप में उन्होंने अपना मुकाम हासिल किया तथा वह किसी भी घटना को लेकर शासन-प्रशासन से भिडने में कतई संकोच नहीं करते थे।अपने अड़ियल मिजाज के कारण वह अपने परिवार में भी कभी-कभी विचारों का विरोधाभास होने के कारण अलग-थलग पड़ जाते थे।कई बार वे अपने पत्रकारिता के जीवन में कई अधिकारियों से विवाद के कारण सुर्खियों में रहे।उनके निधन की खबर सुनते ही पत्रकारों में शोक की लहर दौड़ गई तथा बड़ी संख्या में पत्रकार और उनके शुभचिंतक ढंडेरा स्थित आवास पर पहुंचकर दिवंगत को श्रद्धांजलि अर्पित की।पत्रकारिता जीवन के उनके निकट मित्र और सहयोगी रहे वरिष्ठ पत्रकार तपन सुशील,शायर अफजल मंगलौरी व पत्रकार सुभाष सैनी ने दिवंगत राव शाहनवाज खां की यादों को ताजा करते हुए कहा कि क्षेत्र में ऐसा साहसी पत्रकार आज तक पैदा नहीं हुआ और उन्होंने अपना एक अलग मुकाम बनाकर पत्रकारों को नई राह दिखाने का काम भी किया था,जिसको कभी भुलाया नहीं जा सकेगा,इसके अलावा पत्रकार संगठनों ने भी राव शाहनवाज खां को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए परिजनों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की।उनके जनाजे की नमाज आज दोपहर जोहर की नमाज के बाद अदा की जाएगी।

SAMARTH DD NEWS

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

SAMARTH DD NEWS