Latest Update

नववर्ष के अवसर पर परिवहन विभाग का विशेष प्रवर्तन अभियान

नववर्ष के अवसर पर सड़क सुरक्षा सुनिश्चित करने एवं यातायात नियमों के सख़्त अनुपालन हेतु RTO (Enforcement) सुश्री अनीता चमोला के निर्देशन में तथा ARTO (Enforcement) श्रीमती नेहा झा के नेतृत्व में परिवहन विभाग द्वारा दिनांक 30 एवं 31 दिसंबर को विशेष प्रवर्तन अभियान संचालित किया गया।

इस विशेष अभियान के अंतर्गत जिले के प्रमुख मार्गों, भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों एवं दुर्घटना संभावित स्थलों पर सघन वाहन चेकिंग की गई।

अभियान के दौरान निम्नलिखित प्रवर्तन कार्यवाही की गई—

कुल 500 वाहनों के चालान किए गए

150 चालान ओवरस्पीडिंग के मामलों में

गंभीर उल्लंघन पाए जाने पर 50 वाहनों को सीज किया गया

26 चालान नशे में वाहन चलाने (Drunk & Drive) के अंतर्गत किए गए

यह अभियान Transport Tax Officer श्रीमती वरुणा सैनी, श्री रविंद्र पाल सैनी, CAO श्री मोहन लाल, TSI श्री अश्विनी कुमार, श्री आनंद असवाल, श्री शूरवीर सिंह कंडवाल, TAI श्री अनिल कुमार, श्री संदीप कुमार, श्री पुनीत कुमार तथा TC श्री निपुल, श्री अनिल, श्री अर्जुन, श्री राहुल, श्री सचिन, श्रीमती मीनाक्षी, श्री हरेंद्र, श्री उत्तम आदि के सहयोग से संपन्न कराया गया।

अभियान के दौरान बिना हेलमेट, सीट बेल्ट का प्रयोग न करने, वैध दस्तावेजों के अभाव तथा अन्य यातायात नियमों के उल्लंघन पर भी प्रभावी कार्यवाही की गई। साथ ही वाहन चालकों को यातायात नियमों के पालन एवं सुरक्षित ड्राइविंग के प्रति जागरूक किया गया।

परिवहन विभाग द्वारा स्पष्ट किया गया कि सड़क सुरक्षा से किसी भी प्रकार का समझौता नहीं किया जाएगा तथा भविष्य में भी इस प्रकार के विशेष प्रवर्तन अभियान निरंतर जारी रहेंगे।

जनहित में अपील

सभी वाहन चालकों से अपील की जाती है कि वे यातायात नियमों का पालन करें, नशे की स्थिति में वाहन न चलाएं तथा स्वयं एवं अन्य सड़क उपयोगकर्ताओं की सुरक्षा सुनिश्चित करें।

SAMARTH DD NEWS

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

SAMARTH DD NEWS