Latest Update

कलियर क्षेत्र में खोये 82 मोबाइल स्वामियों को लौटाए वर्ष 2026 के पहले ही दिन हरिद्वार पुलिस का स्पेशल गिफ्ट करीब ₹ 16 लाख से अधिक बाजार कीमत के कुल 82 मोबाइल बरामद

कलियर। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हरिद्वार प्रमेन्द्र सिंह डोबाल के नेतृत्व में हरिद्वार पुलिस आपराधिक तत्वों पर लगाम लगाने और नशा तस्करी रोकने के साथ -साथ आमजन के लिए मददगार बन रहे कदम उठाकर भी लगातार जनता की प्रशंसा पा रही है।

लापरवाही या भूलवश मोबाइल खोने से दुखी लोगों को राहत देने के लिए भी हरिद्वार पुलिस अपने कप्तान के मार्गदर्शन में “ऑपरेशन रिकवरी” के तहत उत्तराखण्ड व अन्य राज्यों तक से खोए हुए मोबाइल रिकवर कर रही है । ताजा मामला थाना कलियर से जुड़ा हुआ है जहां पुलिस टीम ने सीईआईआर पोर्टल की मदद से खोए हुए कुल 82 मोबाइल फोन रिकवर कर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण की उपस्थिति में लौटाए गये। 

बरामद किए गए मोबाइलों की बाजार कीमत लगभग ₹ 16 लाख से अधिक आंकी गई। 

बाहरी राज्यो से जनपद हरिद्वार में कलियर दरगाह में जियारत के लिए आए हुए तथा कुछ स्थानीय निवासियों के ये उम्मीद छोड चुके जायरीन एवं अन्य पीडितो के चैहरो पर मुस्कान लाने में कामयाब हो रही है। 

बरामद मोबाइल फोनों का विवरण

1. Moto_6

2. Oppo-13

3. Tecno 3

4. Samsung-9

5. Realme-10

6. MI-7

7. Vivo -23

8. Poco 6

 9.one plus 4

10.itel 1

 पुलिस टीम

1.अ0पु0अ0/क्षेत्राधिकारी नरेन्द्र पंत

2-थानाध्यक्ष रविन्द्र कुमार

3-SSI बबलू चौहान

4-हे0का0 सोनू चोधरी

5-होमगार्ड ललित

SAMARTH DD NEWS

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

SAMARTH DD NEWS