
काशीपुर। आज एससीडीआई काशीपुर, बीरेंद्र कुमार चौधरी द्वारा फसल कटाई प्रयोग का गोविन्द नगर पहुंच कर स्थलीय निरीक्षण किया गया। बीरेंद्र चौधरी ने बताया कि प्रत्येक वर्ष भारत सरकार, आगामी वर्ष में फसलों के उत्पादन का अनुमान लगाने हेतु कुछ ग्रामों को रैंडमली चयनित करके फसल कटाई प्रयोग कराती है। जिसका प्रयोग कृषि विभाग की योजना बनाने हेतु किया जाता है। त्रुटि रहित एवं शुद्ध आंकड़े की प्राप्त हो इसके लिए भारत सरकार के सांख्यिकी विभाग के एक प्रतिनिधि मौके पर जाकर फसल कटाई प्रयोग अपने सम्मुख करते हैं । विभाग की ओर से संबंधित ब्लाक के ब्लॉक प्रभारी गन्ना पर्यवेक्षक एवं सांख्यिकी खंड के प्रभारी उपस्थित रहते हैं । ग्राम गोविंद नगर में कृषक जीत सिंह एवं शान्ति कौर के यहां क्रॉप कटिंग (फसल कटाई प्रयोग ) कराई गई। मौके पर एस सी डी आई काशीपुर बीरेंद्र कुमार चौधरी, भारत सरकार के सांख्यिकी विभाग के प्रतिनिधि कुलदीप सिंह, सी डी आई राकेश कुमार , सचिव प्रभारी सुरेन्द्र सिंह, प्रचार प्रभारी राजेश कुमार ,जीत सिंह आदि उपस्थित रहे।




























