
रुड़की।नववर्ष पर आज ज्योतिष गुरुकुलम में महामृत्युंजय महायज्ञ का आयोजन किया गया,जिसमें राष्ट्र कल्याण के लिए 1008 आहुतियां दी गई।प्रसिद्ध ज्योतिषाचार्य आचार्य रमेश सेमवाल जी महाराज ने कहा कि नववर्ष के दिन विश्व कल्याण के लिए महायज्ञ किया जा रहा है।यज्ञ के द्वारा परमात्मा प्रसन्न होते हैं और सबके लिए प्रार्थना की गई।भारत भूमि की रक्षा तथा समृद्धि.


के लिए प्रार्थना की गई।संपूर्ण मानव जाति का कल्याण हो,विश्व का कल्याण हो इसी एक शुभकामना के साथ यज्ञ का आयोजन किया गया।आचार्य रमेश सेमवाल जी महाराज जी ने कहा कि हमें नववर्ष पर भगवान का आशीर्वाद और गौ माता का आशीर्वाद लेना चाहिए तथा बुराइयों से बचना चाहिए।हमेशा अच्छे कार्य करने चाहिए।उन्होंने कहा कि हिंदू नववर्ष मार्च माह में आएगा,किन्तु


अंग्रेजी नववर्ष के दिन भी राष्ट्र कल्याण के लिए यज्ञ,पूजा,अनुष्ठान करने से सबका कल्याण होगा।महामृत्युंजय भगवान सबका कल्याण करते हैं।इस अवसर पर पूर्व मेयर गौरव गोयल,निखिल सेठी,चित्रा गोयल,राधा भटनागर,सुलक्षणा सेमवाल,वंशिका,रितु वर्मा,पुष्पा वर्मा,पूजा वर्मा,नरेंद्र भारद्वाज,राजेंद्र खारवाल,इंद्रमणि सेमवाल,सुलक्षणा सेमवाल,अदिति सेमवाल,नरेश शास्त्री,संदीप शास्त्री व तुषार गोयल आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहे।




























