
मंगलौर। सड़क सुरक्षा के अंतर्गत कोहरे व धुंध के दौरान होने वाली दुर्घटनाओं की रोकथाम के उद्देश्य से पिछले 10 वर्षों से निरंतर कार्य कर रही शाखा द्वारा गुड मंडी मंगलौर में रिफ्लेक्टर स्टीकर लगाने का कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अभियान के तहत बुग्गी, ट्रैक्टर-ट्रॉली सहित अन्य करीब पांच सौ वाहनों पर रिफ्लेक्टर स्टीकर लगाए गए, जिससे रात्रि एवं कोहरे में वाहनों की दृश्यता बढ़ाई जा सके और दुर्घटनाओं में कमी लाई जा सके।वाहन चालकों में स्टीकर के प्रति काफी उत्साह रहा और वो खुद से भी वाहनों पर लगाने में सहयोग करते दिखे। कार्यक्रम में शाखा के सदस्य सुनील जैन, प्रदीप वधावन, नीरज मित्तल, सुगंध जैन, नीता मित्तल, प्रीति अग्रवाल, ममता चंद्रा, अनुपमा, नीलम माधोक, भारत, डॉ. संजय, दीपाली, ममता एवं चेतना जी उपस्थित रहे। सभी सदस्यों ने सड़क सुरक्षा के प्रति एवं कोहरे के कारण होने वाली दुर्घटनाओं को रोकने के प्रति जागरूकता फैलाने का संदेश दिया। कार्यक्रम के अंत में शाखा सचिव बबिता आहूजा ने अभियान में सहयोग देने वाले सभी सदस्यों के साथ-साथ विवेक ट्रेडिंग एवं वैशाली मंडप का विशेष रूप से आभार व्यक्त किया।




