
विषय, आंगनबाड़ी सहायिका की बेटी अंकिता भन्डारी को न्याय दिलाने के संबंध,
महोदय,
निवेदन इस प्रकार से है कि हमारी बहन आंगनबाड़ी सहायिका की बेटी अंकिता भंडारी के केस को 3 साल होने के बाद भी वी आई पी का अभी तक पता ना चल पाने के कारण मामला ठंडा पड़ गया था
लेकिन कुछ दिनों से जिस तरह वी आई पी का नाम सामने पूरे उत्तराखंड में हलचल है
इस विषय पर सभी आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं कहना है कि हमारी बहन की बेटी को न्याय दिलाने में सी बी आई की मांग की जाती है
हम आपसे निवेदन करते हैं कि विषय को लेकर तत्काल आप गहन्ता से विचार करते हुए सी बी आई जांच करवाने के आदेश को जारी करें
जिससे कि दूध का दूध पानी का पानी हो सके
और उस बेटी को न्याय मिल सके
महोदय उक्त विषय को लेकर आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के अंदर काफी रोष है
अगर सी बी आई जांच नहीं हुई तो हमें मजबूरन सड़कों पर उतरना पड़ेगा जिसकी समस्त जिम्मेदारी सरकार की होगी
धन्यवाद
श्रीमती रेखा नेगी
प्रदेश अध्यक्ष आंगनवाड़ी कार्यकर्ती सेविका मिनी कर्मचारी संगठन उत्तराखंड






