Latest Update

लक्सर गोलीकांड की जांच के लिए एसआईटी गठित सीओ हरिद्वार नगर के नेतृत्व में गठित एसआईटी हर एंगल से करेगी गहन जाँच पारदर्शी और निष्पक्ष जाँच के लिए हरिद्वार पुलिस पूरी तरह प्रतिबद्ध

हरिद्वार। विगत दिनों लक्सर में गोलीकांड संबंधी गंभीर प्रकरण की निष्पक्ष एवं पारदर्शी जाँच सुनिश्चित करने हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हरिद्वार प्रमेंद्र सिंह डोभाल द्वारा तत्काल प्रभाव से विशेष जाँच टीम (एसआईटी) का गठन किया गया है। एसएसपी हरिद्वार द्वारा मामले की प्रत्येक पहलू से निष्पक्ष, तथ्यपरक एवं सही जाँच कराए जाने के निर्देश दिए हैं।

जाँच की जिम्मेदारी क्षेत्राधिकारी नगर(हरिद्वार) एसएस नेगी को सौंपी गई है, जिनके नेतृत्व में गठित एसआईटी द्वारा घटनाक्रम से जुड़े सभी तथ्यों, साक्ष्यों एवं परिस्थितियों की गहनता से जाँच कर समय से जांच रिपोर्ट प्रस्तुत की जाएगी।

टीम में मनोज नौटियाल थानाध्यक्ष पथरी,अंकुर शर्मा थानाध्यक्ष बहादराबाद, विपिन कुमार कोतवाली लक्सर, हेड कांस्टेबल विनोद कुंडलिया कोतवाली लक्सर, सीटी महिपाल, सीआईयू यूनिट (रुड़की) को शामिल किया गया है। बता दे कि 24 दिसंबर को लक्सर में हुए विनय त्यागी शूटआउट मामले में 25 दिसंबर को पुलिस ने आरोपी दो शूटर सन्नी उर्फ शेरा व अजय निवासी काशीपुर जनपद ऊधमसिंहनगर को गिरफ्तार किया था। आरोपियों से .32 बोर की एक पिस्तौल और 315 बोर का तमंचा व कारतूस बरामद किए थे।

वारदात को अंजाम देने के बाद असलाह लहराते हुए फरार हुए बदमाश – फोटो : वीडियो ग्रैब

सोशल मीडिया पर वायरल हो रही घटना से जुड़े वीडियो में भी एक शूटर के हाथ में पिस्तौल नजर आ रही है। पुलिस को घटनास्थल पर पिस्तौल से चली गोली के खोखे बरामद हुए थे। शूटरों ने पुलिस के वाहन पर भी गोली दागी थी। वाहन पर गोलियों के निशान बने हैं। प्रारंभिक जांच में शूटआउट के दौरान छह से अधिक गोलियां चलने की बात सामने आई है। इनमें से अधिकांश पिस्तौल से चली हैं।

SAMARTH DD NEWS

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

SAMARTH DD NEWS