Latest Update

पर्यावरण की स्वच्छता के लिए नदियों को पूरी तरह स्वच्छ रखना जरूरी

खानपुर। पूरे विश्व के लिए जल प्रदूषण एक बड़ा पर्यावरणीय और सामाजिक मुद्दा है। यह अपने चरम बिन्दु पर पहुँच चुका है उक्त विचार नेशनल कन्या इण्टर कालेज, खानपुर की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा स्पर्श गंगा दिवस के उपलक्ष में आयोजित एक दिवसीय शिविर के उद्घाटन अवसर पर स्वयंसेवियों को सम्बोधित करते हुये प्रबन्धक डॉ0 घनश्याम गुप्ता ने व्यक्त किये।
उन्होंने कहा कि जल प्रदूषण एवं पीने लायक पानी, जल की घटती मात्रा दुनिया के सामने एक बड़ी चुनौती बन चुका है। प्रधानाचार्य बलराम गुप्ता ने कहा कि नदियों का पानी प्रदूषित हो चुका है। इन नदियों को हमारी संस्कृति में हमेशा पवित्र स्थान दिया जाता रहा है। कार्यक्रम अधिकारी मीनू यादव ने कहा कि आमतौर पर गंगाजल को देवी-देवताओं को अर्पण करते हैं। हमें नदियों के जल को शुद्ध रखने के प्रति सचेत रहना चाहिये। इस अवसर पर आयोजित स्पर्श गंगा रैली को प्रबन्धक डॉ0 गुप्ता ने नमामि गगें झंडी दिखाकर रवाना किया। स्वंयसेवियों ने बादशाहपुर स्थित बांण गंगा किनारे का भ्रमण कर स्वच्छता अभियान चलाया। जन समुदाय को नदियों के प्रति प्रदूषण मुक्त बनाने के लिए सचेत किया। कैम्प कमाण्डर राधिका के निर्देशन में मीनू, वंशिका, राधिका, पूजा, शिवानी, पायल, उपासना, मुस्कान, सगुन, पायल, नौरती, निधि, आशा, कनिका, मानसी, नेहा , वर्षा, अल्का, नीतू, वर्षा रीता, दीपा, कामनी, सुहानी, खुशी, श्वेता, प्रियम, नन्दनी, प्रीति द्वारा संास्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये गये तथा ओमपाल सिंह व जावेद ने स्पर्श गगंा रैली में अपना विशेष योगदान दिया।

SAMARTH DD NEWS

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

SAMARTH DD NEWS