
देहरादून। शिमला बायपास, शिवालिक इंजीनियरिंग कॉलेज देहरादून के ऑडिटोरियम मे तीन दिवसीय बूट कैंप प्रशिक्षण प्रारंभ हुआ। 17 दिसंबर से प्रारंभ हुआ यह प्रशिक्षण 19 दिसंबर समाप्त होगा।
प्रदेश के 241 पीएम श्री राजकीय इंटर कॉलेज के संस्थाध्यक्ष एवं अध्यापकों की तीन दिवसीय इनोवेशन डिजाइन एंड एंटरप्रेन्योरशिप की बूट कैंप प्रशिक्षण का शुभारंभ किया गया। विद्यालय शिक्षा एवं साक्षरता विभाग, भारत सरकार के तत्वावधान में ए.आई.सी.टी. तथा विद्यालय शिक्षा के इनोवेशन सेल द्वारा स्कूल इन्नोवेशन काउंसिल के तत्वाधान में आयोजित तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम के बूट कैंप प्रशिक्षण के प्रथम दिन मुख्य अतिथि के रूप में अजीत सिंह भंडारी सहायक अपर राज्य परियोजना निदेशक, समग्र शिक्षा उत्तराखंड यू सी गुप्ता, निदेशक शिवालिक कॉलेज ऑफ़ इंजीनियरिंग, देहरादून अंकुश प्रकाश शर्मा निदेशक, ए.आई.सी.टी.ई. नहीं दिल्ली ने उपस्थित होकर बूट कैंप प्रशिक्षण का उद्घाटन किया। इस अवसर पर सरस्वती वंदना एवं दीप प्रज्वलित किया। इस दौरान आकाश चौधरी, डॉ सुजाता, अजय शर्मा, मधु पंत, नीलम सक्सेना ने उपस्थित होकर मंच साझा किया।
बूट प्रशिक्षण कैंप के दौरान नीलम सक्सेना एवं रिचा सिंहा ने आधुनिक नवाचार की गहन जानकारी उपस्थित प्रतिभागियों को जानकारी दी। कार्यक्रम के संचालक प्रो सुमधुर पंत ने अपने उद्घाटन भाषण में बताया कि शिवालिक कॉलेज आफ इंजीनियरिंग में आयोजित इस बूट कैंप के सभी प्रतिभागियों को उचित सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएगीI बूट कैंप प्रशिक्षण में राज्य के विभिन्न जिलों के पीएम श्री विद्यालय के प्रधानाचार्य एवं शिक्षकों ने उपस्थित होकर आधुनिक नवाचार तकनीकी जानकारी प्राप्त की।
कार्यक्रम की सराहना करते हुए प्रतिभागी आलोक द्विवेदी ने बताया की ऐसी कार्यक्रमों से विद्यालय में छात्र-छात्राओं में नमूने विचार उत्पन्न करने का अवसर प्रदान होता है तथा शिक्षकों को भी अभिव्यक्तीकरण का अवसर मिलता हैI पीएम श्री अटल उत्कृष्ट राजकीय इंटर कॉलेज मुंडाखेड़ा कला से प्रतिभागी डॉ संतोष कुमार चमोला ने बताया की भारत सरकार द्वारा संचालित पीएम श्री योजना के अंतर्गत राजकीय विद्यालयों के संरचनात्मक विकास के साथ-साथ गुणात्मक उन्नति पर भी बल दिया जा रहा है I उन्होंने आयोजन के लिए राज्य परियोजना कार्यालय समग्र शिक्षा का हार्दिक आभार व्यक्त किया।




