
रुड़की। आज भारत विकास परिषद समर्पण शाखा द्वारा गुरु बन्दन छात्र अभिनंदन कार्यक्रम के अन्तर्गत श्रीमती नीमा देवी काला पब्लिक स्कूल अशोक में कार्यक्रम आयोजित किया गया और गुरु शिष्य के महत्व को रेखांकित करते हुए स्कूल के दो शिक्षकों एवं 4 विद्यार्थियों को उनके एकादमिक कार्य के आधार पर शाखा की ओर से सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ शाखा अध्यक्ष इंजीनियर राकेश गर्ग एवं उपस्थित सभी शाखा पदाधिकारियों द्वारा दीप प्रज्वलन कर शुभारम्भ करते हुए राष्ट्रीय गीत वंदे मातरम के साथ हुआ। स्कूल संस्थापक प्रबन्धक एवं शाखा कार्यक्रम संयोजक हर्ष प्रकाश काला द्वारा सभी शाखा पदाधिकारियों का पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया गया।इस अवसर पर शाखा अध्यक्ष इंजीनियर राकेश गर्ग ने कहा गुरु को श्रेष्ठ क्यों माना गया है उसके पीछे कई तर्क हैं परन्तु मैं समझता हूं जैसा कहा गया है “गुरु बिन होय न ज्ञान,” गुरु के बिना ज्ञान कदापि सम्भव नहीं है और बिना ज्ञान के उन्नति नहीं है। इसी लिए कहते हैं गुरु बिन ज्ञान नहीं ज्ञान के बिना उन्नति नहीं। प्रांतीय संस्कार संयोजक डॉ राजीव गोयल एवं शाखा संस्कार संयोजक डॉ सुनील शर्मा ने भा वि प का इस प्रकार के संस्कारों से संबंधित कार्यों को करने एवं भारत विकास परिषद के स्थापना के उद्देश्य पर प्रकाश डाला। रुड़की के प्रसिद्ध हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ अजय भार्गव जी ने जीवन को स्वस्थ रखने और मन की एकाग्रता पर जोर दिया।वहीं रुड़की के मोहम्मद रफी दिलीप प्रधान ने बहुत ही सुन्दर गीत “इतनी शक्ति हमें देना दाता , मन का विश्वास कमजोर हो ना” गाकर बच्चों में उत्साह पैदा कर,वहीं कवियित्री डॉ हेमलता सिंघल ने “बच्चे मन के सच्चे सारे जग के आंख के तारे” बच्चों के अन्दर उत्साह भर दिया तो श्रीमती अनीता गुप्ता ने अपनी मधुर आवाज में “भगवन बरखा सुख बरखा , आंगन आंगन सुख बरखा गाकर ईश्वर में आस्था की ओर बच्चों को प्रेरित किया। श्रीमती बीना सिंह एवं श्रीमती रश्मि जैन एवं वन्दना मोहन ने नैतिक शिक्षा से जीवन की उन्नति पर जोर दिया।इस अवसर पर स्कूल के दो शिक्षकों जिनमें रवि कुमार संगीत शिक्षक एवं श्रीमती किरण शाही हिन्दी शिक्षक को सर्वोच्च कार्य करने केलिए एवं स्कूल में , अनुशासन, शिक्षा एवं विभिन्न कार्यकलापों में अपनी दक्षता के अग्रणी चार विद्यार्थियों को जिनमें कु मनीषा रावत 10वीं कक्षा ,कु सोनाक्षी गुप्ता 9वीं कक्षा,कु माधवी 8वीं कक्षा एवं मंयक गुंसाई 7 वीं कक्षा को स्कूल के सर्वश्रेष्ठ विद्यार्थियों के लिए स्मृति चिन्ह, प्रमाण पत्र,शाल और बैग देकर सम्मानित किया गया।वहीं शाखा के पूर्व कोषाध्यक्ष इंजीनियर आर डी सिंह के जन्म दिन पर कैक काटकर स्कूली विद्यार्थियों एवं संगीत शिक्षक रवि कुमार ने जन्म दिन का गीत गाकर विद्यालय परिवार की ओर से बधाई दी। अंत में डाक्टर संजय जैन ने अपने को देश के प्रति समर्पित भावना रखने के लिए शपथ दिलाई। कार्यक्रम में प्रोफेसर राजेश गर्ग उमेश सिंघल कार्यक्रम के अन्त में सचिव विशाल गोयल जी ने सभी का आभार व्यक्त करने के साथ कार्यक्रम सम्पन्न हुआ।




