Latest Update

लाखों की धोखाधड़ी में 50000 का इनामी गिरफ्तार 

हरिद्वार। लाखों की धोखाधड़ी के मामले में फरार चल रहे 50000 हजार के इनामी को गिरफ्तार कर लिया गया है।

पुलिस ने बताया कि धेनु एग्रो प्रोड्यूसर लिमिटेड, ज्वालापुर, हरिद्वार द्वारा स्थानीय नागरिकों के साथ आर.डी. एवं फिक्स डिपॉजिट के नाम पर किए गए व्यापक आर्थिक धोखाधड़ी प्रकरण में एक महत्वपूर्ण सफलता हासिल करते हुए उत्तराखण्ड पुलिस की सीआईडी—ईकॉनॉमिक ऑफेंसेस विंग ने 50000 हजार के ईनामी अभियुक्त अनिल कुमार तिवारी को कल्याण, जिला ठाणे (महाराष्ट्र) से गिरफ्तार कर लिया है। इस प्रकरण में थाना कोतवाली ज्वालापुर में मुकदमा पंजीकृत है, जिसकी विवेचना सीआईडी सेक्टर देहरादून द्वारा की जा रही है।

धेनु एग्रो प्रोड्यूसर लिमिटेड, ज्वालापुर द्वारा स्थानीय नागरिकों से आरडी और फिक्स डिपॉजिट कराने के नाम पर विभिन्न बॉन्ड/सर्टिफिकेट जारी कर लगभग ₹12,26,800/- की धोखाधड़ी किए जाने का खुलासा विवेचना में हुआ। कंपनी के संचालक अनिल कुमार तिवारी एवं देवेंद्र प्रकाश तिवारी की संलिप्तता पाई गई।

विवेचना में दोनों वांछित अभियुक्तों पर अपर पुलिस महानिदेशक, द्वारा 50,000-50,000 हजार का ईनाम घोषित किया गया। अभियुक्तगण अनिल कुमार तिवारी पुत्र जागेश्वर तिवारी, निवासी ए-1597 1.10 आवास विकास कालोनी, हंसपुरम्, नौबस्ता, कानपुर उत्तर प्रदेश (मैनेजिंग डॉयरेक्टर) व देवेन्द्र प्रकाश तिवारी, निवासी ए-1508 एलआईजी आवास विकास कालोनी, हंसपुरम नौबस्ता कानपुर, उत्तर प्रदेश की गिरफ्तारी के लिए टीम ने विभिन्न स्थानों पर छापामार कार्रवाई की।

दोनों अभियुक्त लगभग 07 वर्षों से फरार चल रहे थे। आरोपियों के विरुद्ध कुल 10 आपराधिक अभियोग पंजीकृत हैं, जिनमें से 09 उत्तर प्रदेश के विभिन्न जनपदों में दर्ज हैं। सीआईडी खंड देहरादून के खंडाधिकारी मनोज कुमार ठाकुर के निर्देशन में गठित टीम ने मुखबिर की सूचना पर अभियुक्त अनिल कुमार तिवारी को कल्याण, मुम्बई से गिरफ्तार किया। गिरफ्तार अभियुक्त अनिल कुमार तिवारी पुत्र स्व. जागेश्वर तिवारी निवासी – ए-1597, एलआईजी आवास विकास कॉलोनी, हंसपुरम्, नौबस्ता, कानपुर उत्तर प्रदेश, वर्तमान पता – टिटवाला, कल्याण, जिला ठाणे, मुम्बई (महाराष्ट्र) से पूछताछ करने के बाद इसके खिलाफ आगे की कार्रवाई होगी।

SAMARTH DD NEWS

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

SAMARTH DD NEWS