
रुड़की।भारत भाईचारा संगठन के दूसरे स्थापना दिवस पर भाईचारा बढ़ाने तथा मिलकर काम करने के उद्देश्य से ईदगाह चौराहा स्थित सचिन इंटरनेशनल होटल में कार्यक्रम का आयोजन किया गया,जिसमें संगठन के अध्यक्ष सेवानिवृत्त कर्नल एमपी शर्मा की भारत भाईचारा पुस्तक का विमोचन भी किया गया।कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे सेवानिवृत न्यायमूर्ति लोकपाल सिंह,विशिष्ट अतिथि प्रोफेसर नवनीत अरोरा ने पुस्तक का विमोचन किया।विमोचन करते हुए मुख्य अतिथि ने कहा कि भाईचारा और सौहार्द को कायम रखने के लिए सभी को मिलकर कार्य करना चाहिए।भाईचारे और सोहार्द से ही सभ्य समाज का निर्माण होता है।विशिष्ट अतिथि ने कहा कि सामाजिक एकता के लिए सभी को मिलजुल प्रयास करने चाहिए।कांग्रेस के प्रदेश महामंत्री सचिन गुप्ता ने कहा कि बीमारी के दौरान खून लेते समय रक्तदाता का कोई धर्म नहीं देखता,इसलिए सभी को मतभेद दूर कर सौहार्द बढ़ाने के लिए काम करना चाहिए।संगठन के अध्यक्ष सेवानिवृत्त कर्नल एमपी शर्मा ने कहा कि मजबूत राष्ट्र के लिए पहले उसके लोगों में भाईचारे की भावना होना अति आवश्यक है।उन्होंने सभी धर्मों के लोगों से अपने बच्चों को शिक्षा के साथ-साथ अच्छे संस्कार दिलाने के लिए प्रेरित किया तथा इस संगठन में महिलाओं को जोड़ने की बात कही।इस मौके पर समाजसेवी हाजी सलीम खान,मौलाना अरशद कासमी ने कहा कि आपस में नफरत को दूर कर प्रेम और भाईचारे को बढ़ावा देना होगा तभी हमारे देश की एकता एवं अखंडता और अधिक मजबूत होगी।कर्नल एमपी शर्मा ने अपनी पुस्तक के बारे में भी लोगों को विस्तृत रूप से जानकारी दी।कार्यक्रम का संचालन विनोद मिश्रा ने किया।इस मौके पर वरिष्ठ समाजसेवी डॉक्टर असलम खान,मोहम्मद ताहिर,श्रीगोपाल नारसन, वरिष्ठ समाजसेविका पूजा गुप्ता,दिलशाद उर्फ गुड्डू,डॉ०सागर,रऊफ खान,कलीम खान,मोहम्मद समीर, मोहम्मद कुददुस अंसारी आदि अनेक लोग मौजूद रहे। इस मौके पर नफीसुल हसन ने देशभक्ति गीत सुनाया।




