Latest Update

गणेशपुर के एडीबी भू- धंसाव का सहायक अभियंता जुनैद गौड ने निरीक्षण किया

रुड़की। गणेशपुर क्षेत्र में लगभग पिछले कई वर्षों से भू- धंसाव बड़े बड़े गड्ढे और मकानों में आ रही दरारों एवं चैंबर टूटने का सिलसिला लगातार चल रहा है। जिसको जल संस्थान अधिकारी समाधान के लिए लगातार कार्य करते आ रहे हैं। गणेशपुर में लगातार मकानों में आती दरारें और जमीन में जा रहे नाले के पानी का सुराग ढूंढने व उसके समाधान को संस्थान ने कास्टिंग पाइप मंगाए हैं। जिसका निरीक्षण स्वयं अधिशाशी अभियंता हरीश बंसल प्रतिदिन कर रहे हैं। सहायक अभियंता मुख्यालय और सहायक अभियंता रुड़की अपर सहायक अभियंता कनिष्ठ अभियंता लगातार डटे हुए हैं। ठेकादर को लगातार टैक्निकल दिशा निर्देश दिए जा रहे हैं। सहायक अभियंता जुनैद गौड ने साइट का निरीक्षण करते हुए कहा कि पिछले 8 साल से ये समस्या चल रही है। इसकी तकनीकी समस्याओं की खुदवाकर जांच की जा रही है। जिससे जमीन के अंदर के सभी फॉल्ट चिह्नित किए जा सके । कास्टिंग पाइप के अंदर खुदाई कराने से दुर्घटना का खतरा नहीं होगा। सुरक्षित करते हुए खुदाई कार्य कराए जा रहे हैं। फॉल्ट को चिह्नित करने के प्रयास किए जा रहे हैं। जिससे 7 वर्षों से आ रही विकट समस्या की तकनीकी समस्याओं पर कार्ययोजना और कार्य निष्पादित कराया जाना सके । विभाग द्वारा 24 घंटे डिवाटरिंग कार्य किए जा रहे हैं। जिससे जनता को किसी भी प्रकार की समस्या ना हो एवं जनहित के लिए विभाग द्वारा तत्परता से कार्य के प्रयास किए जा रहे हैं। इस अवसर पर साइट पर रसीद ठेकेदार, चमन लाल, अंकित झा, अंकित चौधरी, रविंद्र मौजूद रहे।

SAMARTH DD NEWS

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

SAMARTH DD NEWS