
मंगलौर। कोतवाली मंगलौर पुलिस की टीम को बड़ी सफलता हाथ लगी है, पुलिस टीम ने दो शातिर वाहन चोरों को गिरफ्तार कर उनकी निशानदेही पर विभिन्न स्थानों से चोरी की गई चार मोटरसाइकिल बरामद की है।
मंगलवार को कोतवाली में एसपी देहात शेखर चंद्र सुयाल ने प्रेस वार्ता के दौरान बताया कि पीड़ितों के द्वारा पुलिस को तहरीर दी गई थी, जिसके आधार पर मुकदमा दर्ज करने के बाद सीसीटीवी और इनपुट के आधार पर मंगलौर पुलिस ने सीओ मंगलौर के नेतृत्व में सीआई यू की मदद से दो शातिर चोरों को दबोच कर, चोरी की हुई चार मोटर साइकिल बरामद की है , वहीं पुलिस गिरफ्तार किए गए चोरों का अपराधिक इतिहास जुटा रही है। गिरफ्तार आरोपियो के नाम गुलसजर पुत्र मनव्वर निवासी ग्राम भनेड़ा टांडा,सोनू पुत्र अल्लाहदिया निवासी ग्राम भनेड़ा टांडा बताए गए हैं। पुलिस टीम में वरिष्ठ उप निरीक्षक रफत अली, उप निरीक्षक वजिन्द्र नेगी, अपर उप निरीक्षक, हरिमोहन,हैड कांस्टेबल माजिद खान,हैड कांस्टेबल रविन्द्र खत्री और रोशन सिह शामिल रहे।




