Latest Update

फाइनल मैच बीएफएफसी एकेडमी और अचीवर्स स्पोर्ट्स एकेडमी के बीच खेला गया

हरिद्वार। अचीवर्स होम पब्लिक स्कूल हरिद्वार की अचीवर्स स्पोर्ट्स एकेडमी ने 04 दिसंबर से अचीवर्स होम पब्लिक स्कूल के स्पोर्ट्स ग्राउंड में इंटर एकेडमी फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन किया। जिसमें विभिन्न टीमों ने प्रतिभाग किया। इस मेगा टूर्नामेंट का उद्घाटन डायरेक्टर नितिन अहलूवालिया ने किया। जिसमें हरिद्वार की 08 अकादमियों ने भाग लिया, जिनमें वेजिटेरियन क्लब, रोशनबाद-ए, ग्लोरी एफसी, अचीवर्स स्पोर्ट्स एकेडमी, बीएचईएल एफसी, बीएफएफसी एकेडमी और रोशनबाद- बी एकेडमी शामिल रही। देर रात तक चले रोमांचक फाइनल मैच बीएफएफसी एकेडमी और अचीवर्स स्पोर्ट्स एकेडमी के बीच खेला गया। दोनों टीमों ने बहुत अच्छा खेला और फाइनल सीटी बजने के बाद भी कोई भी टीम गोल नहीं कर पाई।

इसके बाद रेफरी ने पेनल्टी शूट आउट घोषित किया।

सबसे रोमांचक और सनसनीखेज शूट आउट में, अचीवर्स एकेडमी ने 5-4 के अंतर से प्रतिष्ठित ट्रॉफी जीती। रनर अप टीम और विनर टीम को ट्रॉफी और अन्य पुरस्कार जिला भाजपा जिला उपाध्यक्ष लव शर्मा और अचीवर्स होम पब्लिक स्कूल के प्रिंसिपल एस सरकार ने दिए। मुख्य अतिथि लव शर्मा ने कहा कि खेलों का जीवन में बहुत महत्व है खेल केवल हमारे शारीरिक स्वास्थ्य को तो बेहतर बनाते ही हैं बल्कि मानसिक और भावनात्मक विकास में भी मदद करते है।

सरकार भी प्रदेश में खेल इंफ्रास्ट्रक्चर को विश्व स्तरीय बनाने के लिए निरंतर प्रयासरत है ताकि उत्तराखंड के उभरते प्रतिभाशाली खिलाड़ी अंतर्राष्ट्रीय स्तर की प्रतिस्पर्धाओं के लिए तैयार हो सकें। प्रधानाचार्य एस सरकार ने सभी को बधाई देते हुए कहा कि खेल आत्मविश्वास और आत्म सम्मान बढ़ता है खेलों में भाग लेने से हमें नए लोगों से मिलने और दोस्ती करने का भी अवसर मिलता है जो हमारे सामाजिक जीवन को समृद्ध बनाता है सभी छात्र-छात्राएं पढ़ाई के साथ-साथ खेलों को बाद अपने जीवन का हिस्सा अवश्य बनाएं।

आयोजन के दौरान अचीवर्स स्पोर्ट्स एकेडमी के मैनेजर लोकेश सैनी,मोहित कीर्थल और कोच कुणाल कार्की,पंकज बागड़ी आदि उपस्थित रहे।

SAMARTH DD NEWS

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

SAMARTH DD NEWS