Latest Update

सब ने सराय है सौरभ भूषण का काम मिला चौथी बार सनातन धर्म रक्षिणी सभा के मंत्री पद की जिम्मेदारी

श्री सनातन धर्म रक्षिणी सभा (रजि०), रुड़की के प्रबंध समिति के चुनाव निर्विरोध संपन्न हुए। 

चुनाव अधिकारी के रूप में सत्य प्रकाश मित्तल जी द्वारा संपूर्ण चुनाव प्रक्रिया संपन्न कराई गई।

रविंद्र कुमार सिंघल जी द्वारा सभी पदों पर नाम प्रस्तावित किए गए जो सर्वसम्मति से अनुमोदित किए गए।

श्री सनातन धर्म रक्षिणी सभा (रजि०), रुड़की प्रबंध समिति के 4 वर्षीय चुनाव में अध्यक्ष पद पर सुरेश कुमार अग्रवाल व मंत्री पद पर लगातार चौथी बार सौरभ भूषण शर्मा एवं कोषाध्यक्ष पद पर भगवत स्वरूप निर्विरोध चुने गए।

इस अवसर पर सभा के मंत्री सौरव भूषण शर्मा ने कहा कि मैं इस पवित्र जिम्मेदारी को चौथी बार मुझे सेवा करने का अवसर देने के लिए सभी सभा के पदाधिकारी एवं सदस्यों का हृदय की गहराइयों से आभार व्यक्त करता हूं। यह विश्वास उन सभी सभा के विकास कार्यों पर मोहर लगता है और आने वाले 4 वर्षों में और भी अधिक हमारी सभा सनातनी परंपराओं का ध्यान रखते हुए जिम्मेदारी से काम करेगी यह पद मेरे लिए सत्ता का नहीं बल्कि सेवा का एक माध्यम है मेरा संकल्प है कि मैं अपनी पूरी निष्ठा और ईमानदारी के साथ कार्य करते हुए हमारी धार्मिक सांस्कृतिक एवं सनातनी विरासत को संरक्षित रखें और इसे भावी पीढ़ी तक पहुंचाएं हम मंदिरों एवं धर्मशालाओं मे भक्तों की सुविधाओं को सर्वोपरि रखते हुए समिति के कार्य में और अधिक पारदर्शिता और जवाबदेही लाएंगे।

इस अवसर पर सभा के प्रधान सुरेश कुमार अग्रवाल एवं कोषाध्यक्ष भगवत स्वरूप ने कहा कि आने वाले चार साल हम पहले से भी अधिक ऊर्जा, ईमानदारी एवं पारदर्शिता के साथ कार्य करेंगे।

इस अवसर पर सभा के मंदिरों के मुख्य पुजारी आचार्य रोहित शर्मा ,आचार्य सचिन शर्मा ने सब निर्विरोध प्रत्याशियों को पुष्प माला पहनकर बधाई दी।

इस अवसर पर सभा की वरिष्ठ उपाध्यक्ष पद पर सोहनलाल मित्तल एवं विष्णु कुमार अग्रवाल उप मंत्री पद पर गोपाल गुप्ता एवं नवीन अग्रवाल लेखा निरीक्षक पद पर विकास अग्रवाल पुस्तकालय अध्यक्ष पद पर अर्पण शेखर गुप्ता एवं प्रबंध समिति के सदस्य के पद पर अमित अग्रवाल, रविंद्र कुमार सिंघल, गगन साहनी, विकास सिंघल, अनुज कुमार शर्मा निर्विरोध चुने गए।

SAMARTH DD NEWS

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

SAMARTH DD NEWS