Latest Update

जिला संयोजक विधि प्रकोष्ठ व प्रदेश अध्यक्ष मानवाधिकार ब्यूरो एडवोकेट नवीन कुमार जैन के तत्वावधान में कैम्प कार्यलय पर भारतीय संविधान

 

जिला संयोजक विधि प्रकोष्ठ व प्रदेश अध्यक्ष मानवाधिकार ब्यूरो एडवोकेट नवीन कुमार जैन के तत्वावधान में कैम्प कार्यलय पर भारतीय संविधान निर्माता डॉ भीमराव अंबेडकर महापरिनिर्वाण दिवस पर श्रद्धजंलि कार्यक्रम आयोजित किया गया कार्यक्रम में अधिवक्ताओ व भाजपा व ब्यूरो कार्यकर्ताओं ने बाबा साहिब के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धजंलि दी श्रद्धजंलि सभा मे अधिवक्ता नवीन कुमार जैन ने विचार व्यक्त कर कहा कि भारतीय संविधान में राष्ट्र के प्रत्येक नागरिक को उनके अधिकार व मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराएं जाने सम्बन्धी काननू की न्यायिक प्रक्रिया का समावेश समाहित हैं हम न्यायिक पद पर कार्यरत हैं हमारा राष्ट्र्जन प्रति कर्तव्य है की हम भारतीय संविधान में वर्णित कांनूनी आयद व मूलभूत अधिकारों को दिला न्याय व्यवस्था को दुरुस्त रखें इसी क्रम में वरिष्ठ नेता भाजपा डॉ बी एल अग्रवाल ने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि हमसब भारतीयों को भारत माता की रक्षा करने के लिए संविधान में वर्णित मूल अधिकार व कर्तव्यों का निर्वहन कर उत्पीड़ित व शोषित समाज को को सुदृढ़ व शसक्त करना होगा इसी क्रम में अधिवक्ता विनोद शर्मा उपाध्यक्ष एडवोकैट्स एशोसिएशन रुड़की ,अधिवक्ता सुनील गोयल,अशोक कुमार,अभिनव आदि ने भी विचार व्यक्त किए महानगर में कुछ वर्ष पूर्व बम विस्फोट में तुषार धीमान नाम के बालक के शहीदी दिवस पर 2 मिंट का मौन रख भगवान शिव से प्रार्थना कर एकत्र अधिवक्ताओ ने श्रधांजलि दी इस अवसर पर पार्षद सोनू कश्यप, संजय,महेश, नरेंद्र भगत,देवेंद्र,राजेश,नेपाल,गोपाल, सुरेंद्र भगत,आशकिरण,अनुज आत्रेय,अधिवक्ता रवि जैन,एड आशीष पंडित, सुधीर चौधरी, पंकज जैन,सचिन गोंडवाल, राजेश वर्मा,राकेश कुमार,वरिष्ठ पत्रकार मदन श्रीवास्तव ,ब्रिजेश सैनी,आदि मौजिज नागरिक उपस्थित रहे।

SAMARTH DD NEWS

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

SAMARTH DD NEWS