
रुड़की। नगर निगम रुड़की ने अतिक्रमण हटाओ अभियान तेज कर दिया है। इससे कि अतिक्रमणकारियों में हड़कंप मचा हुआ है। अभियान के दौरान सड़क पर सामान रखने वालों पर सख्ती बरती गई। सहायक नगर आयुक्त शिवानी सलार ने अतिक्रमण कारियों को कड़ी हिदायत दी है कि वह अपना अतिक्रमण खुद हटा ले, अन्यथा उनके खिलाफ जुर्माने की बड़ी कार्रवाई होगी। उन्होंने कहा है कि अतिक्रमण के कारण यदि किसी मार्ग पर आवागमन बाधित होता है तो निश्चित रूप से वहां पर नगर निगम की टीम जेसीबी से कार्रवाई करेगी। उन्होंने सड़क पर अवैध पार्किंग करने वालों को भी आगाह किया है।

आज भारत नगर भारत नगर में अतिक्रमण के विरुद्ध अभियान चलाया गया। जैसे ही नगर निगम की टीम ने यहां पर कार्रवाई शुरू की तो काफी अतिक्रमणकारियों ने सड़क से अपना सामान खुद समेट लिया। बहुत सारे सामान लेकर रफू चक्कर हो गए। जो सामान सड़क पर मिला उसे नगर निगम के टीम ने जब्त कर लिया और नगर निगम परिसर में पहुंचा दिया। नगर निगम की टीम ने आज 70 से अधिक स्थानों पर अस्थाई अतिक्रमण हटवाया है। नगर आयुक्त राकेश चंद तिवारी के निर्देशन में अतिक्रमण पर हुई कार्रवाई के दौरान सहायक नगर आयुक्त शिवानी सलार,कर निर्धारण एवं राजस्व अधिकारी एस.पी.गुप्ता, संबंधित वार्ड के पर्यावरण पर्यवेक्षक रॉबिन उर्फ छोटा, चलन टीम के सदस्य

उपस्थित रहे। वही नगर निगम की टीम के द्वारा गंदगी फैलाने वालों पर भी कार्रवाई की गई है। कई जगहचालान किए गए हैं। कुछ लोगों को कड़ी हिदायत दी गई है कि यदि उन्होंने दोबारा से गंदगी फैलाने की कोशिश की तो उनके खिलाफ जुर्माने की कार्रवाई होगी। नगर आयुक्त राकेश चंद तिवारी ने कहा है कि अतिक्रमण हटाओ और स्वच्छता अभियान जारी रहेगा।




