
रुड़की।डॉ०बीआर अंबेडकर जनकल्याण समिति रजि०द्वारा प्रीत विहार कॉलोनी स्थित अंबेडकर भवन के विस्तार का निर्माण कार्य कांग्रेस के प्रदेश महामंत्री सचिन गुप्ता एवं वरिष्ठ समाज सेविका पूजा गुप्ता द्वारा प्रारंभ किया गया।शिलान्यास कार्यक्रम के दौरान समिति के अनेक पदाधिकारी भी मौजूद रहे।कांग्रेस के प्रदेश महामंत्री सचिन गुप्ता ने प्रीत विहार में नए भवन के शिलान्यास अवसर पर कहा कि इसके निर्माण से समाज के लोगों को लाभ मिलेगा।उन्होंने कहा कि इस भवन में जहां धार्मिक आयोजन संपन्न होंगे,वहीं निर्धन कन्याओं के विवाह तथा स्कूली बच्चों के पढ़ने के लिए पुस्तकालय की व्यवस्था भी उपलब्ध रहेगी।वरिष्ठ समाजसेविका पूजा गुप्ता ने कहा कि अंबेडकर भवन के विस्तार होने से क्षेत्र के लोगों को इसका उचित लाभ मिलेगा।उन्होंने कहा कि डॉक्टर बीआर अंबेडकर ने दलित समाज ही नहीं बल्कि सर्व समाज को एक सूत्र में बांधने का कार्य किया।उन्होंने कहा कि दलित समाज जो शिक्षा और विकास से वंचित रहा डॉ०अम्बेडकर ने उन्हें शिक्षा और विकास के क्षेत्र में आगे बढ़ाने के लिए प्रेरित किया।इस अवसर पर बाबूराम तपरानिया,विपिन कुमार,दिगंबर सिंह,वसंत लाल,सोमप्रकाश,धर्मवीर सिंह,लीलाराज भारती,रविंद्र कुमार,चंद्रप्रकाश,सोनू,स्वरूप,चंद्रपाल,अरुण कुमार,ओम प्रकाश,सोमवीर सिंह, सुनहरी देवी,पुष्पा देवी,सुषमा,अंजू देवी, मामचंद,रूपचंद कटारिया,वीर सिंह तथा राम सिंह आदि प्रमुख रूप से मौजूद है।




