Latest Update

अंतरराष्ट्रीय सहकारिता वर्ष 2025 के अंतर्गत जनपद हरिद्वार में ऋषिकुल मैदान पर आज दूसरे दिन भी रही कार्यक्रमों की धूम 02 दिसंबर से 08 दिसंबर 2025 तक चलेगा सहकारिता मेला

हरिद्वार। सहकारिता मेला के दूसरे दिन आज मुख्य अतिथियों में श्यामवीर सिंह सैनी उपाध्यक्ष गन्ना विकास परिषद राज्य मंत्री, शोभाराम प्रजापति उपाध्यक्ष माटीकला बोर्ड राज्य मंत्री तथा अजीत चौधरी उपाध्यक्ष राज्य किसान आयोग राज्य मंत्री तथा आशु चौधरी उपाध्यक्ष भाजपा हरिद्वार द्वारा दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।

  जिला सहायक निबंधक हरिद्वार तथा सचिव/महाप्रबंधक जिला सहकारी बैक द्वारा समस्त उपस्थित अतिथियों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। 

    सांस्कृतिक कार्यक्रमों के अंतर्गत पीएमश्री राजकीय कन्या इंटर कॉलेज ज्वालापुर, शांति मेमोरियल पब्लिक स्कूल तथा पन्नालाल भला म्युनिसिपल इंटर कॉलेज हरिद्वार के छात्र छात्राओं द्वारा संगीत तथा नृत्य की श्रेणी में रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी गई। साथ ही मेले में चित्रकला, वाद-विवाद प्रतियोगिता का आयोजन भी किया गया जिसमें छात्र-छात्राओं द्वारा बढ़-चढ़कर भाग लिया गया उक्त प्रतिस्पर्धाओं के विजेताओं को उपस्थित अतिथि गणों द्वारा प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। मेले में शासकीय विभागों, स्वयं सहायता समूह तथा संस्थाओं द्वारा लगाए गए जनउपयोगी स्टाल, फूड स्टाल तथा झूले सहकारिता मेले के अन्य आकर्षण का केंद्र रहे। कार्यक्रम का संचालन जिला सहायक निबंधक हरिद्वार मोनिका चुनेरा तथा सचिव/ महाप्रबंधक जिला सहकारी बैंक लिमिटेड हरिद्वार सौ सिंह द्वारा संयुक्त रूप से किया गया।

SAMARTH DD NEWS

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

SAMARTH DD NEWS