
हरिद्वार। समाज कल्याण विभाग, उत्तराखंड सरकार द्वारा विश्व दिव्यांग दिवस के उपलक्ष्य में अपने-अपने कार्यक्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान देने वाले दिव्यांग राजकीय कार्मिकों एवं शिक्षकों को सम्मानित एवं पुरस्कृत किया गया। दिव्यांग कार्मिकों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए इस वर्ष दक्षता पुरस्कार जनपद स्तर पर वितरित किए गए।
दक्षता पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन विकास भवन, रोशनाबाद में किया गया। इस अवसर पर रानीपुर विधायक आदेश चौहान तथा मुख्य विकास अधिकारी हरिद्वार ने दिव्यांग कार्मिकों को सम्मान स्वरूप दक्षता पुरस्कार के प्रमाण पत्र एवं सम्मान चिन्ह प्रदान किए।
विधायक आदेश चौहान ने दिव्यांग कार्मिकों द्वारा विभिन्न विभागों में दिए जा रहे उल्लेखनीय योगदान की सराहना करते हुए कहा कि ये कार्मिक अपने कार्य से समाज के लिए प्रेरणास्रोत हैं। मुख्य विकास अधिकारी ने भी सभी पुरस्कार प्राप्त कार्मिकों को हार्दिक शुभकामनाएं प्रेषित कीं।
इस अवसर पर पीएम श्री अटल उत्कृष्ट राजकीय इंटर कॉलेज, रुड़की के अध्यापक सतेन्द्र कुमार को वर्ष 2025 के दक्षता पुरस्कार से सम्मानित किया गया। श्री सतेन्द्र कुमार एक अनुभवी, दक्ष एवं समर्पित शिक्षक हैं, जिन्होंने अपने सेवा क्षेत्र में निरंतर उत्कृष्ट कार्य कर शिक्षा जगत में विशिष्ट पहचान बनाई है। सतेन्द्र कुमार को यह प्रतिष्ठित पुरस्कार प्राप्त होने पर विद्यालय परिवार एवं शिक्षा जगत में हर्ष की लहर है। विद्यालय के सभी शिक्षकों एवं विद्यार्थियों ने उन्हें बधाई एवं शुभकामनाएं दीं।




