
कलियर विधानसभा में सांसद खेल महोत्सव का भव्य एवं सफलतापूर्वक आयोजन किया गया, जिसमें स्थानीय खिलाड़ियों, छात्र-छात्राओं तथा खेल प्रेमियों ने उत्साहपूर्वक सहभागिता की। कार्यक्रम का उद्देश्य युवाओं में खेल भावना को प्रोत्साहित करना, उनकी प्रतिभा को मंच प्रदान करना तथा स्वस्थ और सक्रिय समाज के निर्माण की दिशा में सकारात्मक पहल करना रहा।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से भाजपा जिला अध्यक्ष डॉ. मधु सिंह, विद्यालय के प्रबंधक मुकेश कौशिक, तथा प्रधानाचार्य अरुण करनवाल उपस्थित रहे। सभी अतिथियों ने खेलों के प्रति भाजपा संगठन के निरंतर योगदान, खिलाड़ियों के उत्थान हेतु चलाई जा रही योजनाओं तथा सरकार की खेलो इंडिया पहल के अंतर्गत किए जा रहे महत्वपूर्ण कार्यों पर विस्तृत चर्चा की।
भाजपा जिला अध्यक्ष डॉ. मधु सिंह ने कहा कि खेल युवा शक्ति को दिशा देने का एक सशक्त माध्यम है और प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में देशभर में खेल संस्कृति को पुनर्जीवित करने का अभूतपूर्व कार्य हुआ है। उन्होंने युवाओं से आह्वान किया कि वे खेलों में सक्रिय भागीदारी कर अपने भविष्य को उज्ज्वल बनाएं।
विद्यालय प्रबंधक मुकेश कौशिक ने विद्यालय परिसर में इस प्रकार के आयोजन होने पर प्रसन्नता व्यक्त की और कहा कि ऐसे कार्यक्रम विद्यार्थियों में अनुशासन, टीमवर्क एवं आत्मविश्वास को मजबूत करते हैं। उन्होंने आश्वासन दिया कि भविष्य में भी विद्यालय खेल गतिविधियों को प्रोत्साहित करने हेतु सहयोग प्रदान करता रहेगा।
प्रधानाचार्य अरुण करनवाल ने संबोधित करते हुए बताया कि सांसद खेल महोत्सव जैसे आयोजन छात्रों को नई ऊर्जा देते हैं और उनकी छिपी हुई प्रतिभा को सामने लाने में सहायक सिद्ध होते हैं। उन्होंने सरकार द्वारा खिलाड़ियों के लिए तैयार की गई विभिन्न छात्रवृत्ति, खेल सुविधाओं और प्रशिक्षण कार्यक्रमों की जानकारी भी दी।
कार्यक्रम में विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया, जिनमें एथलेटिक्स, कबड्डी, वॉलीबॉल, बैडमिंटन आदि शामिल थे। प्रतियोगिताओं में प्रतिभागियों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए अपनी खेल क्षमता का शानदार परिचय दिया। विजेताओं को सम्मानित किया गया तथा सभी प्रतिभागियों को प्रोत्साहन पुरस्कार, एवं प्रमाण पत्र वितरित किए गए।
कार्यक्रम में मंडल अध्यक्ष गौरव मोहन, संदीप पुरी, सुरेश सैनी, आदित्य रोड,आकाश छाछर, अंकित गौतम, विकास प्रजापति, निरोत्तम योगी, सुजल कौशिक, आदि भाजपा पदाधिकारी गण एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे इसके अतिरिक्त काफी संख्या में ग्रामवासी भी उपस्थित रहे।
अंत में सभी अतिथियों ने मिलकर यह विश्वास व्यक्त किया कि सांसद खेल महोत्सव युवाओं में खेल को बढ़ावा देने और उन्हें दिशा देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा। कार्यक्रम का सफल आयोजन स्थानीय प्रशासन, विद्यालय प्रबंधन और भाजपा संगठन के समन्वय का उत्कृष्ट उदाहरण रहा।




