Latest Update

गुणवत्ता किसी एक विभाग की ज़िम्मेदारी नहीं है, यह एक ऐसी सामूहिक ज़िम्मेदारी

हरिद्वार। बीएचईएल में गुणता माह का समापन एक भव्य समारोह के साथ हुआ है। समारोह के मुख्य अतिथि महाप्रबंधक एवं प्रमुख रंजन कुमार मौजूद रहे। इस वर्ष के गुणता माह की थीम थी “सहयोग, नवाचार, उत्कृष्टता मिलकर करें एक गुणवत्तापूर्ण भविष्य का निर्माण”। वही समारोह को संबोधित करते हुए रंजन कुमार ने सभी को गुणता माह के सफल आयोजन पर बधाई दी और रंजन कुमार ने कहा कि अपनी जिस उत्पादन गुणवत्ता के लिए हम जाने जाते हैं, उसे हमें बरकरार रखना है। साथ ही रंजन कुमार ने रिवर्क और रिजेक्शन में कमी लाने पर विशेष जोर दिया। उन्होंने कहा कि गुणवत्ता किसी एक विभाग की ज़िम्मेदारी नहीं है, यह एक ऐसी सामूहिक ज़िम्मेदारी है। महाप्रबंधक गुणता एवं व्यापारिक उत्कृष्टता प्रशांतो माजी ने सभी अतिथियों का स्वागत करते हुए, हर बार पहली बार में ही सही कार्य करने की पद्धति पर ज़ोर दिया है। इससे पहले, अपर महाप्रबंधक प्रदीप कुमार बंसल ने गुणता माह में आयोजित किए गए कार्यक्रमों का विवरण भी प्रस्तुत किया है। बीएचईएल हरिद्वार में माह भर चलने वाले गुणवत्ता माह कार्यक्रम का शुभारंभ ऑनलाइन माध्यम से निदेशक (इंजीनियरिंग, अनुसंधान एवं विकास) एस. एम. रामनाथन की गरिमामयी उपस्थिति में एक उद्घाटन समारोह के साथ हुआ है, जहां शीर्ष प्रबंधन और विभिन्न कर्मचारियों द्वारा गुणवत्ता की शपथ भी ली गई है। गुणता माह के दौरान, बीएचईएल में गुणता से संबंधित विभिन्न कार्यक्रम एवं प्रतियोगिताएं आदि आयोजित की गईं, जिनके विजेताओं को समारोह में मुख्य अतिथि द्वारा पुरस्कृत भी किया गया है। अंत में उप महाप्रबंधक (गुणता) प्रदीप्त पुरकायस्था ने कार्यक्रम में भाग लेने के लिए सभी को धन्यवाद भी किया। इस अवसर पर महाप्रबन्‍धकगण, वरिष्‍ठ अधिकारी एवं कर्मचारी आदि उपस्थित रहे।

SAMARTH DD NEWS

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

SAMARTH DD NEWS