
हरिद्वार। हरिद्वार ग्रामीण विधानसभा में सांसद खेल महोत्सव का आयोजन रानी लक्ष्मीबाई मिनी स्टेडियम बहादुरपुर जट में बड़ी धूमधाम के साथ किया गया। सांसद खेल महोत्सव का उद्घाटन पूर्व कैबिनेट मंत्री स्वामी यतीश्वरानंद ने फीता काट कर किया। सांसद खेल संयोजक धर्मेंद्र सिंह चौहान ने कार्यक्रम का संचालन करते हुए बताया कि हरिद्वार ग्रामीण विधानसभा के सांसद खेल महोत्सव का आयोजन बड़ी धूमधाम के साथ किया जा रहा है। इसका उद्देश्य ग्रामीण और शहरी क्षेत्र से खेल प्रतिभाओं को उभारना है। इस अवसर पर पूर्व कैबिनेट मंत्री स्वामी यतीश्वरानंद ने कहा कि हमारी सरकार के द्वारा खिलाड़ियों को प्रोत्साहन दिया जा रहा है। जिसके अंतर्गत उत्तराखंड की सरकारी नौकरियों में तीन प्रतिशत आरक्षण दिया जाता है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने खिलाड़ियों के लिए अनेक योजना चलाई है। और क्षेत्र के विकास के लिए ग्राम बहादुरपुर जट में मिनी स्टेडियम का निर्माण भी उसी में से एक योजना है। वॉलीबॉल प्रतियोगिता में फेरूपुर की टीम प्रथम और डीएवी इंटर कॉलेज की टीम दूसरे स्थान पर रही। चम्मच दौड़ में तन्वी प्रथम स्थान पर और गुलिस्ता दूसरे स्थान पर रही।कबड्डी प्रतियोगिता में औरंगाबाद की टीम प्रथमऔर बहादुरपुर जट की दूसरे स्थान पर रही।इस अवसर पर ग्राम प्रधान राजेश वर्मा ,जिला पंचायत उपाध्यक्ष अमित चौहान, जिला पंचायत सदस्य सोनवीर पाल, रमेश प्रधान, सचिन आर्य, चौधरी सत्य कुमार ,चंद्रकिरण सिंह, राहुल चौहान, धर्मपाल चौधरी ,मंडल अध्यक्ष विवेक चौहान ,सरवन चौहान, चीनू चौधरी, रेनू चौधरी, जिवेद्र तोमर , वरुण चौहान रहे खेल आयोजन में अजय शर्मा, सुनीता देवी, मनमोहन, महक सिंह, संजय अरोड़ा, सचिन कुमार ,अरुण रेड्डी, वीर सिंह कश्यप संजय सिंघानिया, संजीव कुमार आदि खेल शिक्षकों ने अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया।




